गुजरात में नहीं होंगे कक्षा 12वीं बोर्ड के एग्‍जाम

गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने बताया- गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी हैं।
गुजरात में नहीं होंगे कक्षा 12वीं बोर्ड के एग्‍जाम
गुजरात में नहीं होंगे कक्षा 12वीं बोर्ड के एग्‍जामSocial Media

गुजरात, भारत। देश कोरोना महामारी जैसी बहुत बड़ी समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा कल ही CBSE 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लेने के बाद अब कई राज्य सरकारें भी 12वीं बोर्ड के एग्‍जाम कैंसिल कर रही है और अब भा‍जपा शासित राज्य गुजरात सरकार ने भी 12वीं के एग्‍जाम नहीं कराएं जाने का फैसला किया है। इस फैसले से राज्य के 12वीं के बच्चों को एक बड़ी राहत मिली है।

GSEB 12th के एग्‍जाम कैंसिल

कोरोना के हालात को देखते हुए गुजरात कैबिनेट की बैठक के बाद गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने भी कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्‍जाम को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस बारे में शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने ऐलान किया है। गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा ने बुधवार को बताया- गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी है। एक दिन पहले बोर्ड ने परीक्षा की नई डेटशीट जारी की थी।

हरियाणा में भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द :

इस कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा भी छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया जा चुका है। इस बारे में शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने जानकारी दी।

बता दें कि, देश के वर्तमान हालातों के मद्देनजर 12वीं CBSE बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया जा रहा है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं की परीक्षा पर फैसला करने के लिए एक अहम बैठक बुलाई थी और बैठक के खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं ट्वीट कर घोषणा कि, ''भारत सरकार ने बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। व्यापक विचार-विमर्श के बाद, हमने एक निर्णय लिया है जो छात्रों के अनुकूल है, जो हमारे युवाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ भविष्य की रक्षा करता है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com