बिहार के रोहतास में ट्रेन हादसा- 13 डिब्बे पटरी से उतरे
बिहार, भारत। देशभर में जारी हादसों की रफ्तार के बीच बिहार के रोहतास में ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है कि, यहां पर एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई, इस दौरान मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतर कर बेपटरी हो गए।
करबंदिया और पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच हुआ हादसा :
बताया जा रहा है कि, बीती रात बुधवार को बिहार के रोहतास में करबंदिया और पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान यह मालगाड़ी डीडीयू से गया की ओर जा रही थी, तभी तेंदुआ दुसाधि गांव के पास ट्रेन के डिब्बे एक-एक कर डाउन लाइन में उतर गए। तो वहीं, हादसे के बाद जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर रेल अधिकारियों की टीम पहुंची।
बिहार के रोहतास में मालगाड़ी ट्रेन हादसे के बारे में DFCC मुख्य प्रबंधक पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''रोहतास में एक मालगाड़ी पटरी से उतरी। 13 डिब्बे पटरी से उतरे थे जिसमें से 5 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। हमारी प्राथमिकता है कि ट्रैक को ठीक करके मालगाड़ी का परिचालन किया जाए।''
परिचालन को सामान्य किए जाने का प्रयास जारी :
मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के हादसे के शिकार होने के बाद अब घटनास्थल पर परिचालन को सामान्य किए जाने का प्रयास किया जा रहा है, कर्मचारी लाइन क्लियर करने में जुटे हुए हैं, क्योंकि हादसे के बाद माल ढुलाई वाले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अप और डाउन दोनों लाइन पर परिचालन बाधित हो गया। हालांकि, आज गुरुवार की शाम तक दोनों लाइन को सामान्य हुए जाने की उम्मीद है।
हालांकि, मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मालगाड़ी ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होकर आस-पास बिखर गए तो कुछ गेहूं के खेत में जा गिरे। इस दौरान ट्रेन के कई डब्बों के परखच्चे भी उड़ गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।