केरल: मेडिकल टीम के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में 20 गिरफ्तार

केरल में मेडिकल टीम के साथ दुर्व्यवहार कर उनके काम में बाधा डालना लोगों को महंगा पड़ा, इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।
केरल: मेडिकल टीम के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में 20 गिरफ्तार
केरल: मेडिकल टीम के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में 20 गिरफ्तार Social Media

राज एक्‍सप्रेस। देश में महामारी फैला रहे कोरोना वायरस के खतरे से जनता को बचाने के लिए उनके हित में ही डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं, लेकिन इस बीच कोरोना ग्रस्त लोगों का इलाज कर रहे डाक्टर्स टीम एवं चिकित्सकीय अमले के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं भी हो रही हैं। अब ताजा मामला केरल से सामने आया हैं।

केरल में मेडिकल टीम के साथ दुर्व्यवहार :

बताया गया है कि, अब केरल में कासरगोड जिले के कुम्बाला में मेडिकल टीम के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं दुर्व्यवहार के अलावा उनके काम में भी बाधा डाली गई, जो अब उन लोगों को महंगा पड़ गया है, क्‍योंकि उन्‍हें दुर्व्यवहार जैसे आरोपों के चलते मंगलवार को पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि, घटना सोमवार को कुम्बाला बीच के समीप उस समय हुई, जब डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की आठ सदस्यीय मेडिकल टीम इलाके में कोरोना वायरस (कोविड 19) के सामुदायिक प्रसार का पता लगाने के लिए सर्वे करने पहुंची थी। इसी दौरान स्थानीय लोगों के एक समूह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और काम में बाधा उत्पन्न की।

बताया गया है कि, जिला स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने ये मामला दर्ज किया और इस सिलसिले में 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, घातक कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए सभी को दो गज की दूरी की सलाह दी जा रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर डाक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ अपने घर-परिवार की चिंता छोड़कर जोखिम में डालते हुए उन्‍हीं कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं और ऐसे में उनके साथ ही दुर्व्यवहार जैसी घटना हो रही हैं।

केरल में कोरोना के मामले :

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1,269 हो चुके हैं, जबकि, 9 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com