सीआरपीसी और आईपीसी में बदलाव जरूरी : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, किसी भी सरकार की चर्चा उनके विकास कार्यों की वजह से होती है। केंद्र की मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन करके दुनिया के शीर्ष पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
सीआरपीसी और आईपीसी में बदलाव जरूरी
सीआरपीसी और आईपीसी में बदलाव जरूरीSushil Dev
Author:

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी भी सरकार की चर्चा उनके विकास कार्यों की वजह से होती है। केंद्र की मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन करके दुनिया के शीर्ष पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें हम जल्द ही कामयाब होंगे। वह पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के 49वें स्थापना दिवस पर अपना विचार प्रकट कर रहे थे।

मजबूत हो आंतरिक कानून व्यवस्था

उन्होंने कहा कि इसके लिए देश की आंतरिक कानून व्यवस्था मजबूत करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीपीआरडी की भूमिका आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने की है। गृहमंत्री ने सीआरपीसी और आईपीसी में बदलाव पर बल दिया। उन्होने घोषणा की कि राष्ट्रीय स्तर की नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी और फॉरेंसिंक यूनिवर्सिटी बनेगी, जिसका मकसद पुलिस एवं सशस्त्र बलों में जाने वाले विद्यार्थियों को तैयार करना होगा। मानव संसाधन बढाना होगा। उन्होंने कहा कि, देश में केसों में सजा कराने का अनुपात दयनीय है जिसे फॉरेंसिक साइंस की वैज्ञानिक रिपोर्ट की मदद से सुधारा जा सकता हैै।

जेलकर्मियों को भी मिले खास प्रशिक्षण

श्री शाह ने कहा कि, जेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है जिससे मुजरिमों को सजा के बाद बाहर आने पर अच्छा नागरिक बनाया जा सके। उनके मुताबिक पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो राज्यों की पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ करने में प्रभावशाली भूमिका निभा सकता है। उन्होने कहा कि, बीपीआरडी को राज्य की पुलिस आधुनिकीकरण का सशक्त प्लान बनाना चाहिए। उन्होंने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की स्थापना से पचासवें वर्ष में प्रवेश तक सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि, यदि कोई संस्था 50 साल तक चलती है तो साबित होता है कि उस संस्था के काम में दम है और काम करने वालों में भी दम है।

बढ़ते साइबर क्राइम पर चिंता

इस मौके पर गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि, आज आतंकवाद, नक्सलवाद अपराध, कानून व्यवस्था आदि अनेक चुनौतियां हैं इसलिए ऐसी तकनीक विकसित होनी चाहिए कि अपराध होने से पहले ही रोका जा सके। इसके लिए लगातार आधुनिकीकरण भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी की स्मार्ट पुलिस की संकल्पना को साकार करना है और जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने के लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड एवं बढते साइबर क्राइम पर चिंता जताई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co