मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले 25 सांसद पाए गए कोरोना पॉज़िटिव

सोमवार को जब संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले सांसद में कोरोना टेस्ट कराए गए, जिसमें 25 सांसद की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से संसद में हड़कंप मच गया है।
25 MPs corona positive before start parliament monsoon session
25 MPs corona positive before start parliament monsoon sessionSocial Media

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 48 लाख से भी ऊपर पहुंच चुका है। इस महामारी की चपेट में आने से बड़ी से बड़ी हस्तियां, नेता, राजनेता, खिलाड़ी आदि कोई भी नहीं बच सका है। वहीं आज यानि सोमवार से जब संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले सांसद में कोरोना टेस्ट कराए गए जिसमें 25 सांसद की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से संसद में हड़कंप मच गया है। बता दें, संसद भवन में सभी सांसदों के Covid-19 टेस्ट 13 सितंबर और 14 सितंबर को कराए गए थे।

किस-किस पार्टी के सांसद कोरोना पॉजिटिव :

दरअसल, संसद में मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले संसद भवन में सभी सांसदों के कोविड टेस्ट कराए गए। जिनमें से 25 लोग कोरोना पॉ‍जिटिव पाए गए हैं। इन पॉ‍जिटिव पाए गए सांसदों में लोकसभा के 17 और राज्‍यसभा के 8 सांसद शामिल हैं। इनमें भी लोकसभा के 17 सांसदों में से 12 सांसद BJP के हैं। इनके अलावा 2 संसद YRS कांग्रेस के, शिवसेना, DMK और RLP के एक-एक सांसद शामिल हैं। कोरोना पॉ‍जिटिव पाए गए लोगों में मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े, प्रवेश साहिब सिंह सहित UP के पूर्व सीएम कल्याण सिंह भी शामिल है। उन्हें फिलहाल PGI लखनऊ में भर्ती करवाया गया है।

मीनाक्षी लेखी ने बताया :

होने कोरोना से संक्रमित होने के बारे में BJP से जुड़ी सांसद की सदस्य मीनाक्षी लेखी ने अपने ट्वीटर हेंडल पर पॉट कर जानकारी देते हुए कहा कि,

COVID और जीनोम परीक्षण के लिए नियमित संसद परीक्षण के बाद यह पुष्टि की है कि मैंने वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। मैं इस समय अच्छे स्वास्थ्य और सहस में हूं। मैं हर किसी से अनुरोध करती हूं, जो हाल ही में मेरे साथ संपर्क में आया है वह अपना परीक्षण करा लें। हम साथ में कोरोना से लड़ेंगे और उसे हराएंगे।

मीनाक्षी लेखी

पाए गए कुल 56 लोग पॉ‍जिटिव :

खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद भवन में 12 सितंबर को कोरोना और RT-PCR के टेस्ट हुए थे। जिसमे में कुल 56 लोग पॉ‍जिटिव पाए गए थे। इमसें लोकसभा और राज्‍यसभा सांसदों के अलावा आफिशियल और मीडियाकर्मी भी शामिल थे। बता दें कि, कोरोना के मामलों को देखते हुए मॉनसून सत्र की शुरुआत होने से पहले यह नियम बनाया गया था कि, सभी सांसद और कर्मचारी कोविड टेस्ट कराएंगे, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें परिसर में प्रवेश मिलेगा। साथ ही यह रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पहले की नहीं होनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com