दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में नशेड़ियों का हंगामा
दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में नशेड़ियों का हंगामा Social Media

दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में नशेड़ियों का हंगामा, एयर होस्टस और क्रू मेंबर से की बदसलूकी

दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में बीते दिन नशेड़ियों ने एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी की, जिस पर बवाल मच गया। इस दौरान 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की एवं एक अन्‍य फरार आरोपी की तलाश जारी।

बिहार, भारत। देश के कई राज्‍यों में अचंभित कर देने वाली कुछ ऐसी खबरें सामने आती है, जिसे सुनकर या पढ़कर सभी हैरान रह जाते है, इसी तरह अब यह खबर चर्चा में है कि, दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में बीते दिन नशेड़ियों का हंगामा हुआ।

एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के साथ नशेड़ी युवकों ने की बदसलूकी :

बताया जा रहा है कि, यह घटना इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 में यात्रा के दौरान की है। इस दौरान फ्लाइट में एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के साथ नशेड़ी युवकों ने बदसलूकी की, जिस पर बवाल मच गया। इस दौरान इंडिगो की यह फ्लाइट दिल्ली से पटना आ रही थी, उड़ान के बाद शराब के नशे में धुत तीन युवक पहले यात्रियों से उलझे, इस दौरान बीच बचाव के लिए जब एयरहोस्टेस गईं, तो उनसे बदसलूकी की गई। ऐसे में मामला बढ़ता देख कैप्टन जब मामला संभलने के लिए पहुंचे तो उनके साथ नशेड़ियों ने मारमीट करना शुरू कर दी।

इंडिगों की ये फ्लाइट रविवार रात 8.55 बजे पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची, तो यहां इस मामले को लेकर पायलट ने पटना के एयरपोर्ट थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। तो वहीं, पुलिस की ओर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीआइएसएफ के जवानों ने उन्हें हवाई अड्डा थाने को सौंप दिया। तो वहीं, मौका देख इनका पिंटू नाम का तीसरा साथी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद तुरंत फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट में हंगामा करने वाले यह तीनों युवक बिहार के रहने वाले हैं, इनके नाम रोहित कुमार, नितिन कुमार और तीसरे का नाम पिंटू कुमार है। 

बता दें कि, इससे पहले न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में 26 नवंबर 2022 को दुर्व्यवहार की यह खबर सामने आई थी कि, दिल्ली फ्लाइट में एक शख्स ने शराब पीकर महिला यात्री पर पेशाब कर दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com