राजस्थान: पायलट कैंप से लौटे 3 निर्दलीय विधायकों की बदली निष्ठा
राजस्थान: पायलट कैंप से लौटे 3 निर्दलीय विधायकों की बदली निष्ठाSocial Media

राजस्थान: पायलट कैंप से लौटे 3 निर्दलीय विधायकों की बदली निष्ठा

राजस्थान के जयपुर में सचिन पायलट कैंप के 3 निर्दलीय विधायक 'ओमप्रकाश ढोला, सुरेश टांक और खुशवीर सिंह जोजावर' ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और कहा-अशोक गहलोत में है उनकी आस्था...

राजस्थान, भारत। राजस्थान की राजनीतिक उथल-पुथल लगभग एक महीने बाद धीरे-धीरे टल रही हैै, आज ही सचिन पायलट कैंप में गए तीन निर्दलीय विधायकों ने अपनी निष्ठा बदल और दिल्‍ली से जयपुर रवाना हुए और यहां आकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।

अशोक गहलोत में है उनकी आस्था :

जयपुर लौटे सचिन पायलट कैंप के निर्दलीय विधायक 'ओमप्रकाश ढोला, सुरेश टांक और खुशवीर सिंह जोजावर' ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के दौरान CM सहित विधायकों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई और विधायकों का कहना है कि, उनकी आस्था अशोक गहलोत में है। साथ ही इन तीनों विधायक में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये बात कही है-

आज ही सुबह वे जयपुर लौटे हैं और मुख्यमंत्री निवास से फोन आया कि मुख्यमंत्री मिलना चाहते हैं तो इसलिए मिलने के लिए चले गए।

महुआ से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश होडला

हमारे खिलाफ कंफ्यूजन हो गया था और सरकार ने मुकदमा दर्ज करा लिया था, इसी डर से हम जयपुर नहीं आ रहे थे। हमने किसी भी तरह से विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश नहीं की है और हमारे नेता अशोक गहलोत हैं, इस दौरान रोज हमारी कांग्रेस के नेताओं से बातचीत हो रही थी और वे हमें आश्वासन दे रहे थे, इसलिए हम अशोक गहलोत का हाथ मजबूत करने के लिए आए हैं। मैं नहीं जानता वे कहां हैं और क्या कर रहे हैं? मुझे याद नहीं है कि कभी उनसे मैं मिला होऊंगा।

किशनगढ़ से निर्दलीय विधायक सुरेश टांक

हमारी सचिन पायलट से न अभी बात हुई है न कभी पहले बात हुई थी, हमारी कुछ समस्याएं थीं जिसे हम उठा रहे थे। गुजरात में हमारा प्राकृतिक चिकित्सा से इलाज चल रहा था, हमें 3 दिन बाद आना था मगर बाकी के दो निर्दलीय विधायकों ने जयपुर आने के लिए कहा तो मैं चला आया, मैं राजस्थान सरकार के साथ हूं और सचिन पायलट के साथ नहीं हूं।

निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर

बता दें कि, पिछले 1 महीने से ये तीनों विधायक पायलट कैंप में दिल्ली में थे और इनका कहना हैै कि, पिछले 1 महीने से सचिन पायलट से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है। साथ ही इन विधायकों ने ये बात भी कही कि, पता नहीं है कि सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक दिल्ली में क्या कर रहे थे? ये भी बताते चलें, इन तीनों विधायकों पर सरकारी मुख्य सचेतक ने एंटी करप्शन ब्यूरो में पैसे लेकर बीजेपी के लिए बांसवाड़ा जैसे आदिवासी इलाकों में विधायकों के खरीद-फरोख्त करने का मुकदमा दर्ज करवाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com