वडोदरा: बावामनपुरा इलाके में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 की मौत

गुजरात के वडोदरा में कल देर रात एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। इस हादसे के तहत एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई।
3 killed due to collapse of under construction building in Vadodara
3 killed due to collapse of under construction building in VadodaraKavita Singh Rathore -RE

गुजरात। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच प्राकृतिक आपदाओं का कहर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कहीं ना कहीं से लगातार हादसों की खबर सामने आ ही रही हैं। जैसे मानों यह साल हजारों लोगों की जिंदगी में काल बन कर आया हो। वहीं, अब गुजरात के वडोदरा में कल देर रात एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। इस हादसे के तहत एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। फिलहाल इस घटना में 3 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।

इमारत गिरने से 3 की मौत :

इस साल देश में कई लोगों की जान कोरोना ने ले ली है तो, कई ने बड़े हादसों का शिकार होकर अपनी जान गवां दी है। ऐसे ही गुजरात के वडोदरा में सोमवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से बड़े हादसे का शिकार होकर 3 लोगों को अपनी जान गावनी पड़ी। यह हादसा वडोदरा के बावामनपुरा इलाके में हुआ। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी तुरंत ही घटना स्थल पर रेस्क्यू करने पहुंचे और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया।

लोगों के फंसे होने की आशंका :

पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी अपने कार्य में लगे हैं, कई घायलों और मृत लोगों को निकाल लिया गया है। हालांकि, दमकल विभाग के कर्मियों को अभी अन्य 6 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। जिन लोगों की मौत हुई है, वह भी ईमारत के नीचे मलबे से दब कर ही मरे हैं। बताते चलें, इमारत गिरने की खबर मिलते ही दमकल विभाग के 30 कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।

तीन दशक पुरानी इमारत :

खबरों के अनुसार, वडोदरा के बावामनपुरा इलाके में स्थित यह इमारत लगभग तीन दशक पुरानी बताई जा रही है। इस इमारत में रेनोवेशन का कार्य चल रहा था इसी बीच यह ईमारत गिर गई। जिस समय यह इमारत गिरी उस समय इमारत में कई मजदूर और कर्मचारी मौजूद थे। इस हादसे में घायल हुये 2 लोगों को एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां इनका इलाज जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com