ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में इजाफा
ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में इजाफाSocial Media

ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में इजाफा- अब तेलंगाना में मिले 3 संक्रमित

तेलंगाना में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 3 मामले सामने आए है। तो वहीं, हैदराबाद से कोलकाता जा रहे 7 साल के बच्चे की रिपोर्ट भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है, इस बीच बंगाल सरकार को जानकारी दे दी गई है।

तेलंगाना, भारत। पूरी दुनिया में आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज हो रही है। 'Omicron' वेरिएंट एक-एक करके भारत के राज्‍यों में एंट्री कर हड़कंप मचा रहा है। अब तेलंगाना में भी ओमिक्रॉन संक्रमित के मामलों की पुष्टि हुई है।

तेलंगाना में ओमिक्रॉन संक्रमितों के मिले 3 केस :

दरअसल, तेलंगाना में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 3 मामले सामने आए है। संक्रमितों में सोमालिया का नागरिक और केन्या की महिला शामिल है। दोनों संक्रमितों को हैदराबाद के तेलंगाना इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (TIMS) में भर्ती कराया गया है। तो वहीं, हैदराबाद से कोलकाता जा रहे 7 साल के बच्चे की रिपोर्ट भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। इस बीच तेलंगाना सरकार की ओर पश्चिम बंगाल सरकार को इस बात के बारे में जानकारी दे दी गई है।

देशभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मामले :

कोरोना का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत समेत दुनिया के कई देशों में फैलता जा रहा है। ओमिक्रॉन के खतरे के चलते दिल्ली में विदेश से आने वाले लोगों के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे बढ़ती नजर आ रही है और अब तक इस नए वेरिएंट की इन राज्‍यों में एंट्री हो चुकी है। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान, आंध्र प्रदेश, केरल और अब तेलंगाना में भी ओमिक्रॉन के मामले की पुष्टि हुई है। इस दौरान देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों का आंकड़ा 60 के पार हो चुका है। अब देशभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 64 हो चुके हैं।

तो वहीं ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से भी चेतावनी जारी कर दी गई है। इस दौरानी WHO ने कहा है कि, ''ओमिक्रॉन अब तक 77 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। लोग तेजी से ओमिक्रॉन से संक्रमित हो रहे हैं, भले ही इसका पता न चल रहा हो।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com