भारत:नहीं थम रही कोरोना संक्रमितों की संख्या-आज भी 50,000 से अधिक नए केस

भारत में कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, आज अनलॉक-3.0 का तीसरे दिन व 24 घंटों में कोरोना के नए मामले सामने आये और देश में संक्रमित का आंकड़ा 18 लाख के पार हो गया।
भारत:नहीं थम रही कोरोना संक्रमितों की संख्या-आज भी 50,000 से अधिक नए केस
भारत:नहीं थम रही कोरोना संक्रमितों की संख्या-आज भी 50,000 से अधिक नए केसSocial Media

भारत। चीनी वायरस कोरोना यानी कोविड 19 ने भारत समेत दुनियाभर के लगभत 200 से ज्यादा देशों को अपना शिकार बना रखा है। दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 1 करोड़ 80 लाख के पार पहुंच गया है। तो वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख के पार हो चुकी है।

देश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पहले लॉकडाउन किया, फिर अब देश को अनलॉक किया गया है, लेकिन देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज अनलॉक-3.0 का तीसरे दिन और पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के नए मामले सामने आये हैं।

देश में संक्रमित का आंकड़ा 18 लाख के पार :

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 52,972 नए मामले सामने आए, जबकि 771 लोगों की मौतें हुई, जिसके चलते अब वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18 लाख के पार पहुंच गया। देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 18,03,696 है, जिसमें 38,135 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 5,79,357 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 11,86,203 हो गया है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, "भारत ने दो करोड़ कोरोना जांच का आंकड़ा पार कर लिया है, दो अगस्त तक 2,02,02,858 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वहीं, बीते दिन 3,81,027 लोगों की कोरोना वायरस टेस्टिंग हुई है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com