अम्फान ने बढ़ाया मौतों का आंकड़ा-CM ने घोषित किया लाखों का मुआवजा

पश्चिम बंगाल में भीषण तूफान अम्फान की तबाही जोरों से मचने लगी है, यहां मौतों की रफ्तार तेजी से बढ़कर 72 हो गई है, इसी बीच CM बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को 2.5 लाख मुआवजे की घोषणा की।
अम्फान ने बढ़ाया मौतों का आंकड़ा-CM ने घोषित किया लाखों का मुआवजा
अम्फान ने बढ़ाया मौतों का आंकड़ा-CM ने घोषित किया लाखों का मुआवजाPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना संकट काल के बीच प्रकृति की आपदा यानी पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठे भीषण तूफान सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ अब बड़ी तेजी से तबाही मचा रहा है। हाल ही में बंगाल सरकार यानी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा ‘अम्फान’ की स्थिति क्‍या और कितने लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, इसकी जानकारी दी है।

72 लोगों की मौत :

सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ के कारण कुछ घंटों में मौतों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ा है। इस बारे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बताया कि, राज्‍य में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है, कई लोग हताहत हुए हैं। मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने और स्थिति देखने के का आग्रह करती हूं। मैं भी हवाई सर्वेक्षण करूंगी, लेकिन मैं हालात ठीक होने का इंतजार कर रही हूं।

इसके अलावा CM ममता बनर्जी ने मृतकों के परिवार वालों को 2.5 लाख रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

बता दें कि, इससे पहले इस तूफान के कारण 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी और अब एक दम से से आंकड़ा 72 हो गया है। CM ममता बनर्जी के मुताबिक, कोलकाता में 15, हावड़ा में 7, नॉर्थ 24 परगना में 17, ईस्ट मिदनापुर में 6, साउथ 24 परगना में 18 और हुगली में 2 लोगों की मौत हुई है।

अम्फान तूफान से कोलकाता एयरपोर्ट क्षतिग्रस्त हो गया, रनवे और हैंगर पानी में डूबे हैं। इस भीषण अम्फान की वजह से सभी परिचालन बंद हैं। बताया जा रहा है कि, 6 घंटे में अम्फान तूफान ने कोलकाता के कई इलाकों में क्षति पहुंचाई। वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा कि, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में एयरपोर्ट रोड पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के कर्मियों द्वारा राहत कार्य जारी है।

CM बनर्जी की मांग से पहले PM मोदी ने कहीं थी ये बात :

वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने की मांग करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कुछ देर पहले ही कई ट्वीट साझा किए थे और कहा था कि, ''चक्रवात अम्फान की तबाही पर पश्चिम बंगाल से दृश्य देखे गए हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता में खड़ा है। राज्य के लोगों के कल्याण और भलाई की कामना करता हूं। प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य करने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। NDRFकी टीमें प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही हैं, उच्च अधिकारी भी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ तालमेल कर रहे हैं। प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी।''

साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने ओडिशा को लेकर भी ये बात कहीं थी कि, ''मेरी संवेदना के लोगों के साथ हैं जो चक्रवाती तूफान के प्रभावों से साहस के साथ जूझ रहे हैं।''

दूसरा सबसे शक्तिशाली तूफान अम्फान :

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ बीते 20 वर्षों में पूर्वी तट से टकराने वाला दूसरा सबसे शक्तिशाली तूफान है। इससे पहले 1999 में ओडिशा में आए तूफान ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें 15 हजार लोगों की मौत हो गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com