हमीरपुर : नेशनल हाईवे-34 पर ऑटो और पिकअप की टक्कर से हुई 8 की मौत

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बड़ी दुर्घटना की खबर आई है। जिसमें 8 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। जबकि 8 लोग घायल हुए है।
हमीरपुर : नेशनल हाईवे-34 पर ऑटो और पिकअप की टक्कर से हुई 8 की मौत
हमीरपुर : नेशनल हाईवे-34 पर ऑटो और पिकअप की टक्कर से हुई 8 की मौत Social Media

उत्तर प्रदेश, भारत। भारत के राज्यों में जैसे-जैसे कोरोना का कहर घट रहा है। वैसे-वैसे ही भारत के अलग-अलग राज्यों से बड़े हादसों की खबरें बढ़ती ही जा रहीं हैं। हाल ही में कई राज्यों से कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं सामने आई है। जिसमे कई लोगों की जान जाने की भी खबर थी। वहीं, अब उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बड़ी दुर्घटना की खबर आई है। जिसमें 8 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। जबकि 8 लोग घायल हुए है।

दुर्घटना में 8 लोगों की मौत :

दरअसल, आज भले ही देश में कोरोना के मामलों में पिछले सालों की तुलना में कमी दर्ज हो रही हो, लेकिन सड़क दुर्घटना और भीषण हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले के कानपुर-सागर नेशनल हाईवे-34 पर मौदहा के मकरांव गांव के पास एक ऑटो और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई है। यह दोनों आमने सामने से आ रहे थे, टक्कर इतनी जोरदार थी की वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 8 लोगों की जान जाने की खबर है। जबकि, अन्य 8 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। इन सभी में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के समय दोनों गाड़ियों में लगभग 16 लोग सवार थे।

कैसे हुआ हदसा ?

खबरों की मानें तो यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ है। क्योंकि, ड्राइवर बिना डिवाइडर वाले रास्ते यानि वन वे रोड पर ओवरटेक करने की कोशिश में लगा था और जाकर लोडर से टकरा गया। यह ऑटो मौदहा से सवारियां लेकर सुमेरपुर जा रहा था। जब यह दोनों वाहन मकरांव गांव के पास पहुंचे तो आमने सामने टकरा गए। इस हादसे में ऑटो में सवार मरने वालों की पहचान पचखुरा निवासी श्यामबाबू (45), उसकी पुत्री दीपांजलि (7), भतीजी रागिनी (15), इंगोहटा निवासी पंचा (65), आटो चालक राजेश वर्मा (25), रजुलिया (45), भौनिया निवासी सिद्धा उर्फ श्यामबाबू (40) व बिहार के छपरा निवासी विजय कुमार (30) के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक :

इस घटना की जानकारी उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचने के बाद उन्होंने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों को हर संभव मदद करने के आदेश जारी किए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com