NIA की बड़ी कार्रवाई में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़- 9 आतंकी गिरफ्तार

NIA ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में कई ठिकानों पर छापेमारी कर पाकिस्तानी आंतकी संगठन अल-कायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।
NIA की बड़ी कार्रवाई में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़- 9 आतंकी गिरफ्तार
NIA की बड़ी कार्रवाई में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़- 9 आतंकी गिरफ्तारSocial Media

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकाेप चरम पर है, इन्‍हीं हालातों के बीच आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, वे लगातार कुछ न कुछ साजिश की फिराक में ही हैं। अब हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में आतंकवादियों के खतरनाक मंसूबों को ध्वस्त कर आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

नौ आतंकी हुए गिरफ्तार :

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई में पाकिस्तानी आंतकी संगठन अल-कायदा से जुड़े 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 6 को पश्चिम बंगाल, जबकि 3 को केरल से गिरफ्तार किया गया। एनआईए की प्रारंभिक जांच के अनुसार, इन व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अल-कायदा आतंकवादियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई स्थानों पर हमले व धमाके करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद :

बताया गया है कि, अल-कायदा से जुड़े गिरफ्तार किए गए इन आतंकवादियों के पास से जिहादी साहित्य, देसी बंदूक, नुकीले हथियार, लोकल बना हुआ शरीर का कवच, विस्फोटक बनाने का सामान, डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं। अपने नापाक मंसूबों के लिए ये मॉड्यूल सक्रियता से फंड जुटाने के काम में लगे थे और हथियारों के लिए दिल्ली भी जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इसी के पहले NIA ने बड़ी कामयाबी हासिल कर आतंकवादियों की साजिश को नाकाम कर दिया।

अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इन आतंकियों की पुलिस कस्टडी लेने और आगे की जांच करने के लिए इन्हें केरल और पश्चिम बंगाल में कोर्ट के समक्ष पेश करेगी। गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम मुर्शीद हसन, याकूल बिस्वास, मोर्शफ हुसैन, नजमुस साकिब, अबू सूफियान, मैनुल मंडल, लियू यीन अहमद, अल मामून कमाल और अतितुर रहमान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co