ओडिशा से कोलकाता जा रहे ट्रक से हुआ तेजाब का रिसाव, टला बड़ा हादसा

ओडिशा से कोलकाता जा रहा एक ट्रक बड़े हादसे का शिकार हो गया। यह घटना तेजाब लेकर जाते समय ट्रक में हुए रिसाव के चलते हुई।
ओडिशा से कोलकाता जा रहे ट्रक से हुआ तेजाब का रिसाव, टला बड़ा हादसा
ओडिशा से कोलकाता जा रहे ट्रक से हुआ तेजाब का रिसाव, टला बड़ा हादसाSocial Media

राज एक्सप्रेस। पूरा देश पिछले साल से ही कोरोना का दंश झेल रहा है। ऐसे में भारत के अलग-अलग राज्यों से आये दिन गंभीर हादसों की भी खबरें सामने आ रही हैं। चाहे वो सड़क दुर्घटना हो, आग लगना हो या कही कोई धमाका। इसी कड़ी में ओडिशा से कोलकाता जा रहा एक ट्रक बड़े हादसे का शिकार हो गया। यह घटना तेजाब लेकर जाते समय ट्रक में हुए रिसाव के चलते हुई।

क्या है मामला :

दरअसल, शुक्रवार को ओडिशा से कोलकाता तेजाब ले रहा एक ट्रक बड़े हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा ट्रक से हो रहे तेजाब के रिसाव के कारण हुआ। जब यह ट्रक चंपागढ़ के पास तक पंहुचा तब अचानक ही लीक होना शुरू हो गया। इस रिसाव के चलते तेजाब से निकलने वाली गैस से चारो तरफ धुआँ सा फैलता नजर आरहा था। इस रिसाव को कंट्रोल करने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का सहारा लेना पड़ा। हालांकि, इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

ठप्प हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग :

खबरों की मानें तो रिसाव शुरू होने के कुछ ही देर में इस बारे में सूचना फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को देदी गई थी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, इस हादसे से काफी देर तक कोलकाता से गंजम के लिए जाने वाला रास्ता जाम हो गया। ठप्प हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग के यातायात को इस हादसे के कई घंटे बाद खोला गया। यह हादसा लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास का है। टीम के एक कर्मचारी ने बताया कि, स्थिति पर काबू पाने के लिए तेजाब के टैंकर पर पानी का छिड़काव किया गया।

एक अधिकारी ने बताया :

फायर ब्रिगेड की टीम के एक अधिकारी ने बताया कि, 'टैंकर का वॉल्व खराब होने से उसमें से तेजाब का रिसाव हुआ। इसके बाद पूरा इलाका धुएं से भर गया। किसी को कोई हानि नहीं हुई और यह टैंकर हाइड्रोक्लोरिक तेजाब लेकर गंजम से कोलकाता की ओर जा रहा था।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com