कई बार कांग्रेस को मुश्किल में डाल चुके हैं अधीर रंजन
कई बार कांग्रेस को मुश्किल में डाल चुके हैं अधीर रंजनNaval Patel - RE

कई बार कांग्रेस को मुश्किल में डाल चुके हैं अधीर रंजन, जानिए कब-कब दिए अधीर ने विवादित बयान?

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अधीर रंजन ने अपने बयान से कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ाई है। वे इससे पहले भी कई बार अपने बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं।

राज एक्सप्रेस। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का इस्तेमाल करना कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भारी पड़ता नजर आ रहा है। उनके इस बयान को लेकर भाजपा संसद से लेकर सड़क तक उनके खिलाफ हमलावर नजर आ रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी बयान की निंदा करते अधीर रंजन के खिलाफ नोटिस जारी किया है। दूसरी तरफ अधीर रंजन ने मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि, ‘मुझसे गलती से ये (राष्ट्रपत्नी) शब्द निकला था। मेरी जुबान फिसल गई। लेकिन बीजेपी राई का पहाड़ बना रही है।’ वैसे आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अधीर रंजन ने अपने बयान से कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ाई है।

अनुच्‍छेद 370 :

लोकसभा में अनुच्‍छेद 370 हटाने पर बहस के दौरान अधीर रंजन ने कहा था कि यह भारत का आंतरिक मामला कैसे हो सकता है जबकि यह मामला संयुक्‍त राष्‍ट्र में हैं। उनके इस बयान की काफी आलोचना की गई थी। खुद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उनके बयान पर हैरान नजर आई थीं।

गंगा की तुलना नाली से :

साल 2019 में भाजपा के एक सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से की थी। इसके जवाब में अधीर रंजन ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि, ‘मैं कहूंगा कि आप गंगा की तुलना नाली से कर रहे हैं।’ हालांकि बाद में अधीर रंजन ने अपने इस बयान के लिए माफ़ी मांग ली थी।

मैं पाकिस्तानी हूं :

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान अधीर रंजन ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘मैं पाकिस्तानी हूं, तुम लोगों को जो करना है कर लो। ये भारत नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पिताजी की खेती नहीं है।’

राज्यपाल को कहा पागल :

पश्चिम बंगाल के तत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार अर्जुन के तीर की तुलना परमाणु से कर दी थी, जिसके जवाब में अधीर रंजन ने कहा था कि, ‘कुछ पागल तो पागलखाने में नहीं रहते हैं, कुछ बाहर भी रहते हैं और समझ लीजिये हमारे धनकड़ साहब उसी तरह के हैं।’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com