पंजाब कांग्रेस के घमासान के बीच आलाकमान ने आज बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक

पंजाब कांग्रेस के घमासान के बीच अब आज शाम 5 बजे आलाकमान द्वारा पीपीसीसी मुख्यालय में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई। अब CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी पर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा...
पंजाब कांग्रेस के घमासान के बीच आलाकमान ने आज बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक
पंजाब कांग्रेस के घमासान के बीच आलाकमान ने आज बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठकSocial Media

पंजाब, भारत। कांग्रेस शासित राज्‍य पंजाब में अभी तक कांग्रेस में राजनीतिक भूचाल चल रहा है, कई कोशिशों के बावजूद भी कैप्टन और सिद्धू खेमे के बीच खींचतान का मामला सुलझा नहीं है। पंजाब कांग्रेस के घमासान के बीच अब आज शाम 5 बजे आलाकमान द्वारा कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है, जो चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में होगी।

हरीश रावत के ट्वीट से राजनीतिक गलियारों में हलचल :

दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाखुश 40 विधायकों की चिट्ठी के बाद एवं पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत की कांग्रेस पार्टी की अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस हाईकमान ने मीटिंग बुलाने का बड़ा फैसला लिया है और शुक्रवार आधी रात को ही हरीश रावत ने ट्वीट कर राजनीतिक गलियारों में हलचल का माहौल बना दिया। इस दौरान उन्‍होंने अपने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर देर रात ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी कि, ‘‘एआईसीसी को कांग्रेस पार्टी के बड़ी संख्या में विधायकों से एक प्रतिनिधित्व मिला है, जिसमें पंजाब के कांग्रेस विधायक दल की तुरंत बैठक बुलाने का अनुरोध किया गया है। इसलिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में 18 सितंबर को शाम 5:00 बजे सीएलपी की बैठक बुलाई गई है।’’

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर की अग्नि परीक्षा :

मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम को होने वाली विधायक दल की मीटिंग में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर अजय माकन और हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे और पूरी रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को भेजेंगे। तो वहीं, अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी पर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है और आज पंजाब में कैप्टन अमरिंदर की अग्नि परीक्षा है।

कैप्टन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी :

बताया जा रहा है कि, कांग्रेस विधायक दल की बैठक हाईकमान के 18 सूत्रीय फॉर्मूले को लेकर है, लेकिन बागियों के रुख को देखकर साफ है कि, इसके जरिए कैप्टन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी है। हालांकि, अभी कुछ कहना मुश्किल है। तो वहीं, कांग्रेस विधायक दल की बैठक का पता चलते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने करीबी विधायकों को सिसवां फार्म हाउस पर बैठक के लिए बुला लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co