कांग्रेस का सरकार पर आरोप-कोरोना की छिपा रही हकीकत
कांग्रेस का सरकार पर आरोप-कोरोना की छिपा रही हकीकतSocial Media

कांग्रेस का सरकार पर आरोप-कोरोना की छिपा रही हकीकत, स्पष्ट नहीं नीति

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा, कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार की नीति साफ नहीं और उसकी टास्क फोर्स के सदस्यों के बीच समन्वय का अभाव नजर आता है।

राज एक्‍सप्रेस। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के लगातार बढ़ रही रफ्तार को लेकर सभी परेशान हैं, क्‍योंकि यह वायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं रहा है। इसी बीच कांग्रेस द्वारा इस मामले पर चिंता जाहिर की गई है, साथ ही केंद्र सरकार पर इस महामारी को लेकर आरोप लगाया है कि, सरकार अंधेरे में तीर मार रही है या हकीकत छिपा रही है, इसीलिए उसके प्रवक्ता विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा :

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की नीति साफ नहीं है और उसकी टास्क फोर्स के सदस्यों के बीच समन्वय का अभाव नजर आता है। इस महामारी को कब तक नियंत्रित किया जा सकता है या इसका चरम कब होगा, इस बारे में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गठित प्रधानमंत्री टास्क फोर्स के सदस्य डॉ वी के पॉल, डॉ रणदीप गुलेरिया और लव अग्रवाल के बयानों में एकरूपता नहीं है।

कोरोना को लेकर सरकार की स्पष्ट नीति नहीं :

इतना ही नहीं उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि, कोरोना टास्क फोर्स के प्रवक्ताओं के बयान अलग-अलग और विरोधाभासी हैं, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। इन बयानों से साफ होता है कि, कोरोना वायरस को लेकर सरकार की स्पष्ट नीति नहीं है, इसीलिए डॉ पॉल कहते हैं कि 16 मई कोरोना संक्रमण का चरम होगा, एम्स के निदेशक डॉ गुलेरिया जून या जुलाई में इसका चरम आना बताते हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कहते हैं कि, इसका कोई चरम ही नहीं होगा।

कब तक मिलेंगी इस महामारी से निजात :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को कहा था कि सिर्फ 21 दिन दीजिए, कोरोना वायरस से लड़ाई को जीत लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले 60 हजार के पार हो चुके हैं तथा यह संख्या लगातार बढ़ रही है और किसी को पता नहीं है कि, कब तक इस महामारी से निजात मिल सकेगी।

PM मोदी ने पहला लॉकडाउन शुरू करते हुए देश की जनता से महामारी पर नियंत्रण के लिए 21 दिन का समय मांगा था। यह अवधि खत्म होने पर उन्होंने खुद देश के सामने आकर 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया और तीसरी बार लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया, तो वह सामने नहीं आए और सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर तीसरा लॉकडाउन लागू कर दिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com