National Security Advisor Ajit Doval
National Security Advisor Ajit DovalSocial Media

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने पाकिस्‍तान पर बोला जोरदार हमला

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्‍तान पर निशाना साधते हुए कहा-आतंकवाद को समर्थन देना पाकिस्तान की राष्ट्रीय नीति बन गई है, अभी पाकिस्तान पर FATF का बहुत दबाव है।

हाइलाइट्स :

  • अजीत डोभाल ने NIA-STF कॉन्फ्रेंस में पाकिस्‍तान पर साधा निशाना।

  • अजीत डोभाल ने कहा-आतंकवाद को खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जरूरत।

  • पाकिस्तान के ऊपर FATF कार्यवाही का सबसे बड़ा दबाव।

राज एक्‍सप्रेस। दिल्ली में एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के प्रमुखों के साथ हो रही नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval) ने अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए पाकिस्‍तान पर निशाना साधते हुए जोरदार हमला बोला।

क्‍या बोले अजीत डोभाल :

आतंकवाद को खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जरूरत है, हमें आतंकवादियों की विचारधारा से लड़ाई लड़ने की बहुत जरूरत है। इसके लिए सभी के साथ मिलकर काम करना होगा। कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जो असर NIA डाल पाई है, वह किसी भी अन्य एजेंसी ने नहीं किया है। वहीं पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा अगर किसी अपराधी को सरकार का समर्थन मिल जाता है, तो वह बड़ी चुनौती बन जाता है। कुछ देशों ने इसमें महारत हासिल कर ली है, हमारे मामले में पाकिस्तान ने इसे अपनी नीति का हिस्सा बना लिया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल

NSA अजीत डोभाल ने आगे सुरक्षा एजेंसियों की चुनौतियों का जिक्र करते हुए ये बात भी कहीं कि, ''अगर एक अपराधी को एक राष्ट्र समर्थन करता है तो यह और बड़ी चुनौती बन जाता है।" आज पाकिस्तान के ऊपर सबसे बड़ा दबाव फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की जारी कार्यवाही है। इसने पाकिस्तान के ऊपर बहुत ज्यादा दबाव बना दिया, जो शायद कोई और कार्रवाई न कर पाती।

मीडिया से किया यह आग्रह :

इस दौरान अजीत डोभाल ने मीडिया से भी इस बात का आग्रह किया कि, ''आतंकवादियों की करतूतों को ध्‍यान देना बंद कर दें। आतंकी पब्लिसिटी के लिए ऐसा करते हैं। ऐसे में मीडिया उन्हें भाव देना ही बंद कर दें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com