BJP वैक्सीन बताने वाले अखिलेश यादव के बदले सुर और टीका लगवाने का बनाया मन

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे, लेकिन भारत सरकार के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे।
BJP वैक्सीन बताने वाले अखिलेश यादव के बदले सुर और टीका लगवाने का बनाया मन
BJP वैक्सीन बताने वाले अखिलेश यादव के बदले सुर और टीका लगवाने का बनाया मनSocial Media

उत्‍तर प्रदेश, भारत। भारत में महामारी कोरोना वायरस को परास्‍त करने का सबसे बड़ा हथियार वैक्‍सीन को ही माना जा रहा है। हालांकि देश में वैक्‍सीन को लेकर काफी अफवाहें उड़ीं, यहां तक की विपक्ष ने भी वैक्‍सीन पर सवाल उठाए। तो वहीं, कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत में बनी वैक्‍सीन को भाजपा की कोरोना वैक्सीन बताया था और आज उन्‍होंने अपने सुर बदलते हुए टीका लगवाने का मन बनाया और लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की।

अखिलेश बोले- मैं भी लगवाऊंगा वैक्सीन :

कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताते वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के कोरोना वैक्सीन लगवाने के अगले दिन ही ये वैक्सीनेशन कराने का ऐलान किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मंगलवार को इस बारे में ट्वीट कर कहा- जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे, उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।

बता दें कि, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में कोरोना वायरस वैक्‍सीन की पहली डोज लगवा ली है और इस दौरान उनके टीका लगवाने की फोटो भी काफी वायरल हुई थी। तो वहीं, बीजेपी यूपी की ओर से कटाक्ष करते हुए यह भी कहा गया था- अगर अखिलेश यादव की मानें तो समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी ने 'भाजपा' की वैक्सीन लगवा ली। अब वो भाजपा का प्रचार कर रहे हैं या अपने पुत्र द्वारा फैलाए गए भ्रम को तोड़ रहे हैं... ये आप तय कर लीजिए! हां, वैक्सीन जरूर लगवाइए!

अखिलेश जी को माफ़ी मांगना चाहिए :

इसके अलावा पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ''सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद। आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी। इसके लिए अखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com