ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर गिरफ्तार, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप

फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट AltNews के को-फाउंडर, पत्रकार मोहम्मद जुबैर पर धार्मिक भावनाओं आहत करने का आरोप लगा है। जिसके चलते दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।
ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर गिरफ्तार, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप
ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर गिरफ्तार, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लगा आरोपSocial Media

दिल्ली, भारत। देश में पहले भी कई बार ऐसा हुआ है कि, किसी कमीडियन, कलाकार या किसी फिल्म पर धार्मिक भावनाओं आहत करने का आरोप लगा हो, लेकिन इस बार यह आरोप एक पत्रकार पर लगा है। जी हां, फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट AltNews के को-फाउंडर, पत्रकार मोहम्मद जुबैर पर धार्मिक भावनाओं आहत करने का आरोप लगा है। जिसके चलते दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।

AltNews के को-फाउंडर पत्रकार गिरफ्तार :

दरअसल, देश में आज सभी को बोलने और अपनी बात रखने की आजादी है, लेकिन कभी कभी लोग ऐसा कुछ बोल जाते हैं जो किसी के धर्म से जुड़ा होता है या उनकी बातों में किसी की घोर निंदा की जाती है। जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचती है। ऐसा ही कुछ फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट AltNews के को-फाउंडर, पत्रकार मोहम्मद जुबैर से हुआ है। उन्होंने हाल ही में एक फोटो पोस्ट किया गया था जिसके चलते ऊपर लोगों धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। पुलिस ने उन्हें IPC की धारा 153/295 के तहत अरेस्ट कर लिया है। उन्हें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी :

बताते चलें, हाल ही में BJP की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के पैगंबर मोहम्मद वाले बयान के चलते देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए। इतना ही नहीं कहीं-कहीं तो हिंसा तक भड़क गई थी। खबरों की मानें तो, इन प्रदर्शनों को भी ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर द्वारा ही हवा दी गई थी। वहीं, अब उनको दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की ने इस मामले में बताया है कि, 'जुबैर की तरफ से सोशल मीडिया में एक विशेष धर्म समुदाय के खिलाफ जान बूझकर फोटो पोस्ट की गई थी, जिससे लोगों के बीच अशांति फैल रही थी। लोगों के बीच नफरत फैलाने के लिए जुबैर के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। इसी के आधार पर उन्हें अरेस्ट किया गया है।'

पुलिस की कार्रवाई की आलोचना :

AltNews के को-फाउंडर प्रतीक सिन्हा ने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा है कि, 'दिल्ली पुलिस ने अन्य मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन गिरफ्तारी दूसरे मामले में हुई है। जुबैर को दूसरे मामले के लिए किसी तरह की नोटिस भी नहीं दिया गया। बार-बार अनुरोध के बावजूद हमें FIR की कॉपी भी नहीं दी जा रही है।मेडिकल जांच के बाद जुबैर को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया जा रहा है। पुलिस वालों ने अपने नाम का टैग भी नहीं लगाया है। जुबैर के वकीलों को इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co