अमरनाथ तीर्थयात्रा में कोरोना ने अड़ाई टांग-इस साल नहीं होगी यात्रा

अमरनाथ तीर्थयात्रा 2020 : भारत में कोरोना वायरस के बेकाबू होने के चलते अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा आज इस वर्ष की अमरनाथ तीर्थयात्रा को रद्द करने का फैसला किया है।
अमरनाथ तीर्थयात्रा में कोरोना ने अड़ाई टांग-इस साल नहीं होगी यात्रा
अमरनाथ तीर्थयात्रा में कोरोना ने अड़ाई टांग-इस साल नहीं होगी यात्राSocial Media

अमरनाथ तीर्थयात्रा 2020 : देश में फैली वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण कई बदलाव हो रहे हैं, लगभग हर कार्य में कोरोना अपनी टांग अड़ाए हुए, जिसके चलते हर कार्य को रद्द किए जाने का ही फैसला लेना पड़ रहा है। जैसा की सभी को पता है, इन दिनों भारत में कोरोना वायरस ने विकराल रूप धारण कर रखा, रोजाना मरीजों की रफ्तार बढ़ रही है। ऐसे में इस वर्ष 2020 में अमरनाथ तीर्थयात्रा पर जाना संभव नहीं है, श्रावण के माह में शिव भक्‍तों के लिए बुरी खबर सामने आई है कि, इस साल की अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है।

बाबा बर्फानी के दर्शन की आस अधूरी :

जम्मू-कश्मीर राज भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने तय किया है कि इस साल श्री अमरनाथजी यात्रा को आयोजित और संचालित करना उचित नहीं है और खेदपूर्वक इस यात्रा को रद्द करने का फैसला किया गया है।" घातक कोरोना वायरस के कारण यात्रा को रद्द होने के बाद श्रद्धालुओं की अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन की आस इस साल अधूरी रह जाएगी। इस दौरान अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा ये भी कहा गया है कि, मौजूदा हालात को देखते हुए बोर्ड ने फैसला लिया है।

आज हुई बोर्ड की बैठक :

बताया गया है कि, अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट गवर्नर गिरीश चंद्र मुर्मू ने मंगलवार को बोर्ड की 39वीं बैठक की अध्यक्षता की, बोर्ड के सदस्यों ने यात्रा के संचालन पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। इस दौरान श्राइन बोर्ड की तरफ से ये कहा गया कि, हम लाखों भक्तों की भावनाओं के बारे में जानते हैं और उनका सम्मान करते हैं, बोर्ड सुबह और शाम की आरती का लाइव टेलीकास्ट जारी रखेगा। इसके अलावा पारंपरिक अनुष्ठानों को भी पहले की तरह जारी रखा जाएगा।

बता दें कि, इससे पहले अमरनाथ यात्रा 23 जून और उसके बाद 21 जुलाई से शुरू होने की बात कही गई थी, लेकिन अब यात्रा को रद्द किये जाने का औपचारिक ऐलान हो चुका है।

राजनाथ सिंह कर चुके अमरनाथ पवित्र गुफा के दर्शन :

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन किए और वहां पूजा अर्चना की थी। इस दौरान उनके साथ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और थलसेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे भी थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com