दार्जिलिंग जनसभा में शाह का दावा- BJP करेगी गोरखा समस्या का राजनीतिक समाधान

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा-डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार बंगाल में सरकार बनाने के बाद गोरखा समस्या का राजनीतिक समाधान करेगी।
दार्जिलिंग जनसभा में शाह का दावा- BJP करेगी गोरखा समस्या का राजनीतिक समाधान
दार्जिलिंग जनसभा में शाह का दावा- BJP करेगी गोरखा समस्या का राजनीतिक समाधानTwitter

पश्चिम बंगाल, भारत। भाजपा का मिशन पश्चिम बंगाल, जमकर हो रहे चुनावी प्रचार। अब आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक जनसभा को संबोधित किया।

दार्जिलिंग भारत का सबसे खूबसूरत शहर :

इस दौरान अमित शाह ने कहा- दार्जिलिंग भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है और भारत के सबसे पुराने स्थापित शहरों में से एक है। इसने 1897 में भारत में पहला बिजली कनेक्शन प्राप्त किया। भारत की दूसरी सबसे पुरानी नगर पालिका यहाँ 1850 में बनाई गई थी। तीन दार्जिलिंग सीटें भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। एक तरफ इस क्षेत्र से 197 सीटें और दूसरी 3 पर जीत होगी। गोरखाओं को मुख्यधारा में लाने की जरूरत है। उन्होंने हमेशा राष्ट्र के लिए खुद को बलिदान किया है।

दार्जीलिंग ने देश की आजादी के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। आजादी के बाद कांग्रेस, कम्यूनिस्ट और अब ये दीदी इन्होंने दार्जीलिंग के विकास पर फुल स्टाप लगा दिया।
गृह मंत्री अमित शाह

कम्युनिस्टों ने पहाड़ियों पर आग लगा दी :

अमित शाह ने बताया- 1986-88 में कम्युनिस्टों ने पहाड़ियों पर आग लगा दी और 1,200 गोरखाओं की गोली मारकर हत्या कर दी। हम यह नहीं भूले हैं, दीदी ने पिछले 10 वर्षों में इस प्रवृत्ति को जारी रखा है। हमारे संविधान में हर समस्या का समाधान है। डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार बंगाल में सरकार बनाने के बाद गोरखा समस्या का राजनीतिक समाधान करेगी। आपको विद्रोह नहीं करना पड़ेगा

अमित शाह के संबोधन की बातें-

  • 11 बचे हुए गोरखा उप-जातियां एसटी का दर्जा चाहती हैं, एक ऐसा मामला जो वर्षों से लंबित है। भाजपा सरकार इसे हल करना चाहती थी, लेकिन ममता जी इस मुद्दे पर किसी भी बैठक में शामिल नहीं हुईं।

  • दार्जिलिंग से मैं कह कर जाता हूं कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आंदोलन के जितने भी मुकदमें किसी भी गोरखा भाई पर है, सबके सब एक सप्ताह के अंदर वापस लेने का काम भाजपा करेगी।

  • बंगाल को छोड़कर पूरे देश में हर जगह वन अधिकार कानून लागू है। दीदी ने इसका कार्यान्वयन रोक दिया है। हम दार्जिलिंग हिल्स पर वन अधिकार अधिनियम 2006 को लागू करेंगे और आप विनियमन के तहत सभी अधिकारों का आनंद लेंगे।

  • चाय बागान श्रमिकों के साथ बंगाल में बहुत शोषण हुआ। चाय बागानों के मजदूरों का वेतन हम बढ़ाकर 350 रुपये तक ले जाने का हमारा संकल्प है।

  • सरकार बनाने के बाद, हम दार्जिलिंग नगर पालिका को दार्जिलिंग नगर निगम में बदल देंगे। भाजपा हमारे गोरखा भाइयों के सम्मान के लिए किसी से भी लड़ेगी। हम गोरखा भाषा को आधिकारिक दर्जा देने के लिए काम करेंगे।

  • बंगाल चुनाव हम सभी की एक प्रकार से परीक्षा है। भाजपा और गोरखा की एकता को तोड़ने का घिनौना प्रयास TMC और दीदी ने किया है। दीदी और TMC को मुंहतोड़ जवाब देना है। उनको समझाना है कि, ऐसे जुल्म करके आप हमें तोड़ नहीं सकती।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co