कर्नाटक में अमित शाह
कर्नाटक में अमित शाह Social Media

कर्नाटक में अमित शाह, कहा- ड्रग्स के तंत्र को तीव्रता से नष्ट करने की जरूरत है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दक्षिणी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित कर अपने संबोधन में कहीं ये बातें...

कर्नाटक, भारत। कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तैयारी जोरोशोरों से जारी है। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता इस चुनावी राज्‍य के दौरे पर भी है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे हैं।

सम्‍मेलन में अमित शाह का संबोधन :

इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर दक्षिणी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लिया। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशीले पदार्थों की तस्करी और दक्षिणी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित कर अपने संबोधन में कहा- ड्रग्स के तंत्र को तीव्रता से नष्ट करने की जरूरत है। NDPS के प्रावधानों का सख्ती से कार्यान्वयन की जरूरत है।

बीएस येदियुरप्पा से अमित शाह की मुलाकात :

तो वहीं, इस कार्यक्रम से पहले अमित शाह ने राज्‍य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के घर ब्रेकफास्ट पहुंचकर चुनावी चर्चा की। इस मौके पर राज्य के CM बसवराज बोम्मई, येदियुरप्पा के बेटे विजेंयद्र और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह और कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष नलिनकुमार कटील समेत कई सीनियर लीडर मौजूद रहे।

आज इन कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे अमित शाह :

इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक में इन कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वे आज सहकारिता मंत्रालय से जुड़े कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे एवं बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित कोम्माघट्टा गांव में ‘सहकारा समृद्धि सौधा’ की आधारशिला रखेंगे। सहकारिता मंत्री के तौर पर वे कई अन्य कार्यक्रमों का भी उद्घाटन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com