गृह मंत्री अमित शाह की फिर बिगड़ी तबीयत, AIIMS में भर्ती
गृह मंत्री अमित शाह की फिर बिगड़ी तबीयत, AIIMS में भर्ती Social Media

गृह मंत्री अमित शाह की फिर बिगड़ी तबीयत, AIIMS में भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार रात को फिर से तबीयत बिगड़ी, जिसके चलते उन्‍हें रात में 11 बजे AIIMS में दोबारा भर्ती कराया गया है।

दिल्‍ली, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गत दो अगस्त को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, इसके बाद से उनकी तबीयत बार-बार खराब हो रही हैै। आज फिर अमित शाह के स्‍वस्‍थ को लेकर ये बड़ी खबर सामने आ रही है कि, शनिवार रात 11 बजे उन्‍हें दिल्‍ली के AIIMS में दोबारा भर्ती कराया गया है।

अमित शाह की हालत स्थिर :

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते उन्‍हें शनिवार देर रात में ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती किया गया। एम्स सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह को सीएन टॉवर में रखा गया है। डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में जुटी है, उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

तीसरी बार हुए अस्पताल में भर्ती :

  • कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज कराया था।

  • कोरोना निगेटिव आने के उन्‍हें 14 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।

  • 18 अगस्त को अमित शाह को थकान और शरीर में दर्द की शिकायत होने पर फिर एम्स में एडमिट कराया गया था।

  • इसके बाद 31 अगस्त को वह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए थे।

  • अब दोबारा 12 सितंबर को रात 11:00 बजे उन्हें फिर से एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा हैशटैग :

इसी के चलते सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर पर #AmitShah हैशटैग ट्रेंड हो रहा है, नेता व यूजर्स इस हैशटैग के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पूर्ण स्वास्थ्य की प्रार्थना कर रहे हैं।

CM शिवराज ने किया ट्वीट :

मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, ''केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है। मैं ईश्वर से उनके पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co