गृहमंत्री अमित शाह हुए पूरी तरह स्‍वस्‍थ-AIIMS से मिली छुट्टी

दिल्ली एम्स में COVID देखभाल के लिए भर्ती गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत अब पूरी तरह ठीक है और आज उन्‍हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।
गृहमंत्री अमित शाह हुए पूरी तरह स्‍वस्‍थ-AIIMS से मिली छुट्टी
गृहमंत्री अमित शाह हुए पूरी तरह स्‍वस्‍थ-AIIMS से मिली छुट्टीSocial Media

दिल्ली, भारत। देश में कोरोना महामारी बेकाबू के बी इस खतरनाक वायरस की चपेट में गृहमंत्री अमित शाह भी आ गए थेे, हालांकि कोरोना से ठीक होने के बाद उन्‍हें फिर से थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद 18 अगस्त को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया था, COVID देखभाल के लिए भर्ती हुए गृह मंत्री अमित शाह अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं।

एम्स से मिली छुट्‌टी :

55 वर्षीय गृहमंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित एम्स में करीब 12 दिन चले इलाज के बाद पूरी तहर स्‍वास्‍थ होने पर आज उन्हें छुट्‌टी दे दी गई। अब गृहमंत्री शाह जल्द ही अपना कामकाज सुचारू रूप से संभाल सकते हैं। हालांकि गृह मंत्री अमित शाह अस्पताल से ही अपना सारा काम करते रहे, उन्होंने अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठकों में हिस्सा लिया था।

एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की अगवाई में उनका इलाज चल रहा था, साथ ही बीते रविवार को एम्स ने बयान जारी करके कहा था कि, ''गृह मंत्री अमित शाह ठीक हो चुके हैं और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा।''

बता दें कि, गृहमंत्री अमित शाह बीते 2 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद पोस्ट कोविड केयर के लिए उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी, लेकिन अमित शाह को शरीर में दर्द, थकान और चक्कर की शिकायत के चलते दोबारा से 18 अगस्त को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था।

कोरोना से ठीक होने पर भी मरीजों को कई परेशानियां :

बताते चलें कि, ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि, कोरोना से ठीक हो जाने के बाद भी मरीज कई परेशानियों से जूझ रहे हैं। इसे देखते हुए डॉक्टरों का कहना है कि कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने का मतलब यह नहीं है कि, इससे जुड़ी पूरी परेशानी खत्म, अधिकतर मरीजों को पोस्ट-कोविड केयर की जरूरत पड़ रही है। कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में खांसी, थकान, कम सैचुरेशन लेवल या फिर ऑक्सीजन लेवल गिर जाने जैसी दिक्कतें देखने को मिल रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co