अमित शाह
अमित शाहSocial Media

अहमदाबाद नगर निगम और शहरी विकास प्राधिकरण के विभिन्न विकास कार्यों का अमित शाह ने किया ई-उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के विभिन्न विकास कार्यों का ई-उद्घाटन किया।

दिल्‍ली, भारत। अहमदाबाद में आज शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम शामिल हुए। यहां उन्‍होंने विभिन्न विकास कार्यों का ई-उद्घाटन कर बड़ी सौगात दी है।

अहमदाबाद नगर निगम का भी किया ई-उद्घाटन :

अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के अलावा राज्‍य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद नगर निगम (AMC) और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के विभिन्न विकास कार्यों का भी ई-उद्घाटन किया है।

एएमसी, औडा और भूपेंद्र पटेल की सरकार को दी बधाई :

साथ ही इन परियोजनाओं का ई-उद्घाटन करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एएमसी, औडा और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार को 154.05 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए बधाई भी दी।

बता दें कि, गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आज जिन विकास कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया एवं अहमदाबाद नगर निगम (AMC) और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) को समर्पित की जाने वाली और परियोजनाओं में नए स्मार्ट स्कूल, एक नया ओवरब्रिज, पेडस्टल सबवे, वरिष्ठ नागरिक सह मनोरंजन पार्क, ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन और पांच आंगनवाड़ी शामिल हैं, जो 154.05 करोड़ रुपये की लागत से पूरे किए गए है।

आज अमित शाह द्वारा इन परियोजनाओ का किया गया उद्घाटन :

  • अहमदाबाद के चांदखेड़ा, साबरमती, शेला, थलतेज और सरखेज क्षेत्रों में 7.38 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन हुआ।

  • चांदखेड़ा और नवादाज में 62 लाख रुपये की लागत से निर्मित एक वरिष्ठ नागरिक पार्क और 4.39 करोड़ रुपये की लागत से अहमदाबाद-वीरमगाम ब्रॉडगेज लाइन के पास एक पैदल यात्री मेट्रो का भी उद्घाटन हुआ।

  • 40 लाख रुपये की लागत से पांच आंगनवाड़ी और 97 करोड़ रुपये की लागत से सनाथल जंक्शन पर बने एक ओवरब्रिज का उद्घाटन मंत्री द्वारा अन्य विकास कार्यों की सौगात दी गई।

  • इसके अलावा अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) के इन विकास कार्यों को अहमदाबाद के नागरिकों को समर्पित किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co