गुजरात:सिविक सेंटर और करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शाह ने किया उद्घाटन

गुजरात में गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में सिविक सेंटर एवं 244 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन कर राज्‍य के लोगों को बड़ी सौगात दी है।
गुजरात: सिविक सेंटर और करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शाह ने किया उद्घाटन
गुजरात: सिविक सेंटर और करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शाह ने किया उद्घाटनPriyanka Sahu -RE

गुजरात, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (​Amit Shah) अपने गृह राज्य गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर है, इस दौरान आज 11 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में कई कार्यक्रम में हिस्‍सा लेकर राज्‍य के लोगों को बड़ी सौगात दी है।

सिविक सेंटर का किया उद्घाटन :

अहमदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह ने आज सिविक सेंटर का उद्घाटन किया है। इसके बाद उन्‍होंने 244 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया है। उद्घाटन समारोह के बाद कार्यक्रम में अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा- आज उनके लिए खुशी का दिन है, क्योंकि एयूडीए और पश्चिम रेलवे के 267 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन करने का मौका मिला है।

उन्होंने अपने जीवन में तीन तरह के नेता देखे हैं। एक जो सिर्फ फीता काटते हैं। दूसरा, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि, उनके समय में विकास कार्य हो और तीसरा नरेंद्र मोदी हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि, उनके जाने के बाद भी विकास कार्य जारी रहे।

गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह कल इन कार्यकमों में लेंगे हिस्‍सा :

तो वहीं, गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा द्वारा बताया गया कि, ''गृह मंत्री 12 जुलाई को अहमदाबाद के भगवान जगन्नाथ मंदिर में वार्षिक रथ यात्रा शुरू होने से पहले ‘मंगल आरती’ में हिस्सा लेंगे। वार्षिक रथ यात्रा जमालपुर स्थित इस मंदिर से ही निकलती है।''

  • इसके बाद वह 72 हेक्टेयर में फैली एक झील के सौंदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ करने के लिए गांधीनगर जिले के नारदीपुर गांव का दौरा करेंगे, इसी जगह से वह निर्वाचन क्षेत्र में 26 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे।

  • दोपहर में वह राज्य की राजधानी में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) परिसर में नशीले पदार्थ एवं मनोदैहिक पदार्थों का पता लगाने वाले एक केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

  • इसके बाद वह महिला सुरक्षा पर आयोजित कार्यक्रम में भी भाग ले सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com