गुजरात में अमित शाह ने की सोमनाथ ट्रस्ट का मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग
गुजरात में अमित शाह ने की सोमनाथ ट्रस्ट का मोबाइल ऐप की लॉन्चिंगSocial Media

गुजरात में अमित शाह ने की सोमनाथ ट्रस्ट का मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग

गुजरात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर सोमनाथ ट्रस्ट के मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग की है।

हाइलाइट्स :

  • गुजराम में आज अमित शाह का दूसरा दिन

  • सोमनाथ मंदिर में अमित शाह ने की पूजा-अर्चना

  • अमित शाह ने सोमनाथ ट्रस्ट के मोबाइल ऐप लॉन्‍च किया

  • जूनागढ़ जिला बैंक मुख्यालय का किया शिलान्यास

  • जूनागढ़ में APMC किसान भवन का भी उद्घाटन

गुजरात, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर है, आज रविवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है। इस मौके पर वे यहां एक के बाद एक सौगाते दे रहे है। आज उन्‍होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर सोमनाथ ट्रस्ट के मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग की है।

जूनागढ़ जिला बैंक मुख्यालय का शिलान्यास :

तो वहीं, इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने आज रविवार को ही जूनागढ़ जिला बैंक मुख्यालय का शिलान्यास किए जाने के साथ ही जूनागढ़ में APMC किसान भवन का उद्घाटन भी किया है।

केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे शाह :

बता दें कि, आज गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे, जिसमें वे मुख्य अतिथि होंगे। विवि के 221 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। दरअसल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ का गुजरात का चौथा दीक्षांत समारोह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, कोबा, गांधीनगर में हो रहा है और समारोह में विश्वविद्यालय के 221 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा अमित शाह ने अपने दौरे के पहले दिन शनिवार को गांधीनगर में डेयरी उद्योग के 49वें सम्मेलन को संबोधित किया था, यहां उन्‍होंने कहा था कि, आजादी के बाद भारत का दूध उत्पादन 10 गुना बढ़ा है। 1970 में 6 करोड़ लीटर प्रतिदिन दूध के उत्पादन के साथ भारत दूध की कमी वाला देश था, लेकिन आज 58 करोड़ लीटर प्रतिदिन दूध उत्पादन कर दुनिया में सबसे अधिक दूध का उत्पादन कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com