स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक सुभाष चंद्र बोस को अमित शाह ने किया नमन

असम के गुवाहाटी में गृह मंत्री अमित शाह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक को कोटि-कोटि नमन कर कही ये बात...
स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक सुभाष चंद्र बोस को अमित शाह ने किया नमन
स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक सुभाष चंद्र बोस को अमित शाह ने किया नमनPriyanka Sahu -RE

असम, भारत। 'जय हिन्द' और 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' जैसे नारा देने वाले, महान देशभक्त और क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 23 जनवरी को 125वीं जयंती है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह असम के गुवाहाटी में है और उन्‍होंने यहीं पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

अमित शाह ने बताया-

इस साल उनकी जयंती को भारत सरकार ‘पराक्रम दिवस’ के तौर पर मना रही है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने ये भी बताया है कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय किया है कि सुभाष बाबू के 125 साल को देशभर में बहुत उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा, जिससे आने वाली कई पीढ़ियां सुभाष बाबू को देश की आज़ादी के प्रति उनके योगदान के लिए लंबे समय तक याद रखेगी।''

स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक को कोटि-कोटि नमन :

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साहस और पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई शक्ति प्रदान की। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपने करिश्माई नेतृत्व से देश की युवाशक्ति को संगठित किया। स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे महानायक की 125वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

सम्पूर्ण राष्ट्र नेताजी के पराक्रम और अविरल संघर्ष के लिए सदैव ऋणी रहेगा। उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें एक अभूतपूर्व श्रद्धांजलि दी है। समस्त देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ।

गृह मंत्री अमित शाह

शाह ने नेताजी को पुष्पांजलि की अर्पित :

इसके अलावा एक अन्‍य ट्वीट में अमित शाह ने बताया- नेताजी की जयंती पर गुवाहाटी में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। सुभाष बाबू के अन्दर असीम साहस और अनूठी संकल्प शक्ति का अनंत प्रवाह विद्यमान था। उनके अद्भुत व्यक्तित्व और ओजस्वी वाणी ने लोगों के हृदय में स्वतंत्रता का ज्वार उत्पन्न किया। उनका जीवन देश के युवाओं के लिए एक आदर्श है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com