अमित शाह ने अहमदाबाद में
अमित शाह ने अहमदाबाद मेंSocial Media

अमित शाह ने अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट में लिया भाग, कही यह बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज रविवार को गुजरात पहुंचे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में अमित शाह ने छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट में हिस्सा लिया।

अहमदाबाद, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज रविवार को गुजरात पहुंचे हैं। गृह मंत्री अमित शाह आज अपने एक दिवसीय दौरे में गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। ऐसे में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट में हिस्सा लिया। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।

अमित शाह ने कही यह बात:

गुजरात के अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "ये अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट 3 दिन तक चलने वाली है, यहां पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। देशभर से लगभग 1000 से ज्यादा खिलाड़ी यहां पर आए हुए हैं।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान कहा कि, "समाज में जेल को जिस दृष्टि से देखा जाता है उस दृष्टि को भी बदलने की जरूरत है। जेल में हर कैदी स्वभाव से अपराधी नहीं होता है कई बार कुछ घटना ही ऐसी हो जाती है कि, उनको अलग-अलग प्रकार के गुनाह में शामिल होना पड़ता है और उन्हें सजा भी होती है।"

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, "दंड की प्रक्रिया बहुत जरूरी है, क्योंकि दंड नहीं होगा तो भय नहीं और भय नहीं होगा तो अनुशासन नहीं होगा।"

अहमदाबाद में छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट के उद्घाटन के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "जेल प्रशासन उन लोगों को फिर से शामिल करने के लिए जिम्मेदार है जो समाज में प्राकृतिक, जन्मजात, आदतन अपराधी नहीं हैं।"

आपको बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसमें नगर निगम के स्कूल खुलने से लेकर छठी अखिल भारतीय जेल ड्यूटी मीट (AIPDM) तक शामिल है। गुजरात के अपने एक दिन के दौरे के तहत शाह सबसे पहले अहमदाबाद जिले के नवा वदाज क्षेत्र में सुबह नौ बजे अहमदाबाद नगर निगम के स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com