कोलकाता: प्रेस वार्ता में बोले शाह- BJP को मौका दे बनाएंगे सोनार बांग्ला

कोलकाता में केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं, इस दौरान उन्‍होंने ममता सरकार पर जमकर प्रहार किया, यहां देखें उनके संबोधन की बातें...
कोलकाता में अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कोलकाता में अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंसSocial Media

कोलकाता: अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा चुनाव के मिशन की तैयारियाें में जुट गई है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह मिशन बंगाल पर हैं, आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। आज शाम को कोलकाता में उन्‍‍‍‍‍‍‍होंने प्रेस वार्ता कर ममता सरकार पर निशाना साधा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अमित शाह :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सबसे पहले कहा, ''भारतीय जनता पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप सभी का स्‍वागत है।'' साथ ही आगे ये भी कहा कि, ''आज ये प्रेस वार्ता के बाद एक दो मीटिंग करके बंगाल का मेरा दो दिन का दौरान समाप्‍त हो जाएगा। इन दो दिनों में मैं बीजेपी के 4 विभागों के कार्यकर्ताओं और अलग-अलग समाज के कार्यकर्ताओं से मिला।''

ममता सरकार पर किया वार :

टीएमसी सरकार और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पिछले 10 वर्षों में जनता के उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. वादे पूरे नहीं हुए हैं और उम्मीद सत्ताधारी दल के खिलाफ गुस्से में तब्दील हो गई है। बंगाल की जनता में एक अजीब प्रकार का वातावरण दिख रहा है। मैं जहां भी गया वहां सैकड़ों लोग सड़कों पर आए थे, जब वो भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्रीराम के नारे लगाते थे, वो हमारे स्वागत में कम, ममता सरकार के प्रति गुस्से को ज्यादा दिखाते थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

एक मौका मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को दे :

इसके साथ ही अमित शाह ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, ''मैं बंगाल की जनता को आश्वस्त करने आया हूं कि आपने कांग्रेस को भी एक मौका दिया, कम्युनिस्टों को भी बार बार मौके दिए और 2 मौके ममता जी को दिए। एक मौका मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को दे दीजिए, हम 5 वर्ष के भीतर सोनार बांग्ला बनाने का वादा करते हैं।''

अमित शाह ने ममता से पूछे सवाल :

  • सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शाह ने कहा- बंगाल में 3 कानून चलते हैं। भतीजे के लिए अलग कानून, पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए अलग कानून और जनता के लिए अलग कानून।

  • मैं ममता जी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो को 2018 के बाद से पश्चिम बंगाल के अपराध रिकॉर्ड क्यों नहीं भेजे? आप क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं और क्यों? राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में लोग जानना चाहते हैं।

  • गायब महिलाओं के मामले में बंगाल दूसरे नंबर पर...ढाई साल में बीजेपी के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या... मैं ममता सरकार से पूछता हूं कि अब तक इस मामले में कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है, पश्चिम बंगाल में अपराध चरम पर हैं।

200 सीट लेकर बीजेपी बनाएगी सरकार :

पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले चुनाव को लेकर अमित शाह ने दावा किया कि, "मैं आपको आश्वसत करता हूं कि इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी 200 सीट लेकर सरकार बनाने जा रही है।"

जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा बंगाल के चुनाव को बहुत गंभीरता से ले रही है, क्योंकि इसके साथ देश की सुरक्षा भी जुड़ी है और अति पिछड़े गरीब लोगों के भले का भी सवाल है, दोनों मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।

अमित शाह

बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति :

अमित शाह ने कहा- मैं कई बार दक्षिणेश्वर आए हूं और यहां से ऊर्जा प्राप्त कर वापस गया हूं। आज इस भूमि पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है इससे बंगाल की महान परंपरा आहत हुई है। मेरी मां काली से यही प्रार्थना है कि मोदी के नेतृत्व में ये देश फिर से एक बार दुनिया में गौरवमयी स्थान प्राप्त करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co