मातृभूमि की रक्षा में सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं-शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गालवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी वीरता को सलाम किया और कहा-उनकी बहादुरी उनकी भूमि के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मातृभूमि की रक्षा में सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं-शाह
मातृभूमि की रक्षा में सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं-शाहPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को लेकर देश की वरिष्‍ठ नेताओं का प्रतिक्रिया दिए जाने का दौर जारी है। अब हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गालवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी वीरता को सलाम किया है।

अमित शाह ने ट्वीट में लिखा :

अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए लिखा- ''लद्दाख की गालवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए हमारे बहादुर सैनिकों को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, राष्ट्र हमारे अमर नायकों को सलाम करता है, जिन्होंने भारतीय क्षेत्र को सुरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया, उनकी बहादुरी उनकी भूमि के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।''

मैं उन परिवारों को नमन करता हूं, जिन्होंने ऐसे महान नायकों के साथ भारतीय सेना को आशीर्वाद दिया है। भारत उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा। संपूर्ण राष्ट्र और मोदी सरकार इस दुख की घड़ी में अपने परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवानों की शहादत पर साफ कहा है कि, मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा एवं भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है।

बता दें कि, पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए एवं 4 जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है, ऐसा 45 साल बाद हुआ है जब भारत-चीन सीमा पर भारत के जवानों की शहादत हुई हो।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com