हैदराबाद में अमित शाह के रोड शो में भारी उत्साह
हैदराबाद में अमित शाह के रोड शो में भारी उत्साहSocial Media

हैदराबाद में अमित शाह के रोड शो में भारी उत्साह

हैदराबाद निकाय चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन आज गृहमंत्री अमित शाह ने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और अब सिकंदराबाद में उनका रोड शो हो रहा है।

हैदराबाद: हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से प्रचार में लगी है। आज पार्टी के वरिष्ठ नेता व गृहमंत्री अमित शाह भी हैदराबाद के दौरे पर हैं।

भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा के बाद रोड शो :

गृहमंत्री अमित शाह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में हुंकार भरी। इस बार भाजपा ने ओवैसी को उनके गढ़ में पछाड़ने की तैयारी की है और आज अमित शाह के रोड शो में भी लोगों में भारी उत्साह का नजारा देखा गया, इस दौरान भारी तादाद में लोग सड़कों पर उमड़े हुए नजर आए। हालांकि, सिकंदराबाद में रोड शो से पहले उन्होंने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। मंदिर में पूजा के बाद अमित शाह ने रोड शो किया।

हैदराबाद में मीडिया को करेंगे संबोधित :

अमित शाह का रोड शो खत्म होने के बाद वे आज हैदराबाद में मीडिया को भी संबोधित करेंगे, हैदराबाद में नामपल्ली स्थित बीजेपी के राज्य कार्यालय में 3 बजे वह डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

बता दें, गृहमंत्री अमित शाह के हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

अमित शाह ने किया ट्वीट :

तो वहीं, अमित शाह ने हैदराबाद पहुंचने के बाद कुछ फोटो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, ''हैदराबाद पहुंच गया हूं। इस गर्मजोशी और समर्थन के लिए तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं।''

कब है हैदराबाद निकाय चुनाव का मतदान :

हैदराबाद निकाय के 150 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 1 दिसंबर को मतदान होंगे, जबकि मतगणना 4 दिसंबर को होगी। हैदराबाद निकाय चुनावों के मद्देनजर ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) जोर-शोर से प्रचार में लगी है। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह हैदराबाद आए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com