बंगाल में अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन- रंगारंग कार्यक्रमों में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल की संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण प्रतीक माने जाने वाले शांति निकेतन पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, यहां उन्‍होंने विश्व भारती यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा।
बंगाल में अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन- रंगारंग कार्यक्रमों में हुए शामिल
बंगाल में अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन- रंगारंग कार्यक्रमों में हुए शामिलPriyanka Sahu- RE

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में आज गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम के शांति निकेतन में विश्व भारती विद्यालय गए, यहां उन्‍होंने रवींद्र भवन में गुरु रविंद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

विश्व भारती यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम :

इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह शांति निकेतन पहुंचे, जिसे बंगाल की संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण प्रतीक माना जाता है। यहां शांति निकेतन में विश्व भारती यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसे अमित शाह देखा। रवींद्र भवन में कलाकारों ने अमित शाह के सामने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

बता दें कि, गृहमंत्री अमित शाह रवींद्र भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद बीरभूम के श्यामबती, पारुलदंगा में बाउल गायक परिवार के घर पर भोजन करेंगे। इसके बाद बोलपुर में हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक अमित शाह 1 किमी का रोड शो करेंगे। फिर केमिला कुटीर रिसॉर्ट पर प्रेस वार्ता करके शाम के करीब 5.45 बजे रिसॉर्ट से दुर्गापुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे।

BJP बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें लाएगी :

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे के पहले दिन पश्चिमी मिदनापुर की बड़ी रैली को संबोधित किया था और ममता सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्‍होंने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए ये बात कही थी कि, ''जब तक चुनाव आएंगे तब तक ममता बनर्जी पार्टी में अकेली रह जाएंगी। ममता बनर्जी का मां, माटी, मानुष से कोई रिश्ता नहीं रह गया है और पश्चिम बंगाल अब बदलाव करके मानेगा।'' साथ ही उन्‍होंने ये दावा भी किया कि, ''आने वाले विधान सभा चुनावों में बीजेपी (BJP) बंगाल में दो सौ से ज्यादा सीटें लाएगी।''

इसके अलावा कल मिदनापुर में अमित शाह की रैली में मंच पर तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले बागी नेता शुभेंदु अधिकारी सहित टीएमसी और दूसरी पार्टियों के कई नेता भाजपा में शामिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com