अमित शाह का बयान : गांगुली से मुलाकात में कोई दिक्कत नहीं

सौरव गांगुली का निर्विरोध बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय है। इस पर अमित शाह ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष चुनने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। गांगुली के साथ उनकी किसी प्रकार की कोई डील नहीं हुई।
अमित शाह का बयान : गांगुली से मुलाकात में कोई दिक्कत नहीं
अमित शाह का बयान : गांगुली से मुलाकात में कोई दिक्कत नहींSocial Media

राज एक्सप्रेस। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का नया अध्यक्ष निर्विरोध बनना तय है। उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। निर्वाचन की घोषणा 23 अक्टूबर को होगी। बीसीसीआई अध्यक्ष पद की रेस में सौरव गांगुली ने बृजेश पटेल को पछाड़ा है। इससे पहले बृजेश को एन श्रीनिवासन के समर्थन की वजह से अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन गांगुली के नाम पर सहमति के बाद उनकी दावेदारी खत्म हो गई।

इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष चुनने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि गांगुली के साथ उनकी किसी प्रकार की कोई डील नहीं हुई।

शाह ने कहा :

बीसीसीआई का अध्यक्ष कौन होगा, यह सब मैं तय नहीं करता। इसके लिए बीसीसीआई की अपनी चुनाव प्रक्रिया है। गांगुली के साथ मेरी इस बारे में कोई डील या मीटिंग नहीं हुई।

गांगुली से मिलने पर क्या बोले शाह :

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, सौरव गांगुली मुझसे मिलने कभी भी आ सकते हैं। मैं क्रिकेट से कई सालों तक जुड़ा रहा हूं। सौरव गांगुली और मेरी मुलाकात में कोई दिक्कत नहीं है।’’

हम किसी एक के बगैर भी चुनाव जीत सकते हैं :

शाह से पूछा गया कि गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद के बदले पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव 2021 में भाजपा का चेहरा होंगे? इस पर गृह मंत्री ने कहा, ‘‘यह सिर्फ सौरव गांगुली के खिलाफ गलत बातें कही जा रही हैं। वैसे भी हमें बंगाल में किसी चेहरे की जरूरत नहीं। बगैर चेहरे के भी हमने लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीती थीं। इसका मतलब यह नहीं कि चेहरों की जरूरत ही नहीं, लेकिन हम किसी एक के बगैर भी चुनाव जीत सकते हैं।

10 महीने के लिए अध्यक्ष होंगे सौरव गांगुली :

गांगुली के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा 23 अक्टूबर को होगी। वे 10 महीने के लिए बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। गांगुली 5 साल 2 महीने से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। नए नियमों के अनुसार, बोर्ड का कोई भी सदस्य लगातार 6 साल तक ही किसी पद पर रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co