नागरिक न हो परेशान- देश में अन्य रोजमर्रा चीजों का पर्याप्त भंडार

PM मोदी द्वारा लॉकडाउन अविध बढ़ाने के बाद अमित शाह ने ट्वीट कर उनकी तारीफ करते हुए कहा, सरकार द्वारा समय पर लिए गए सभी निर्णय और जनता की उसमें सहभागिता इसकी परिचायक है।
नागरिक न हो परेशान- देश में अन्य रोजमर्रा चीजों का पर्याप्त भंडार
नागरिक न हो परेशान- देश में अन्य रोजमर्रा चीजों का पर्याप्त भंडारSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। खतरनाक कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, वैश्विक महामारी के इस संकट के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन दूसरे फेज में दोबारा से 19 दिन आगे बढ़ाया यानी अब देशवासियों को 3 मई तक ओर लॉकडाउन में रहना है। इसके बाद से अब नेताओं की प्रतिक्रियों का दौर शुरू हो चला है।

अमित शाह ने किए ट्वीट :

हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लगातार कई ट्वीट साझा करते हुए उनके द्वारा लिए गए इस फैसले की तारीफ की, साथ ही आभार व्यक्त किया है।

पहला ट्वीट :

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- ''आज जहां पूरा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की जनता ने इससे लड़ने में एक उदहारण प्रस्तुत किया है, सरकार द्वारा समय पर लिए गए सभी निर्णय और जनता की उसमें सहभागिता इसकी परिचायक हैं।''

दूसरा ट्वीट :

इसी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा COVID-19 को फैलने से रोकने व इसको समाप्त करने के लिए देशभर में किये गए लॉकडाउन को 03 मई तक बढ़ाने का निर्णय भारत और भारतवासियों के जीवन और उनकी रक्षा के लिए लिया गया निर्णय है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

तीसरा ट्वीट :

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, ''सभी प्रदेश सरकारें जिस प्रकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रहीं हैं वह सचमुच प्रशंसनीय है, अब हमें इस समन्वय को और अधिक प्रगाढ़ करना है जिससे सभी नागरिक लॉकडाउन का अच्छे से पालन करें और किसी भी नागरिक को जरुरत की चीज़ों की समस्या भी ना हो।''

चौथा ट्वीट :

देश के गृह मंत्री के नाते मैं जनता को पुनः आश्वस्त करता हूं कि, देश में अन्न, दवाई व अन्य रोजमर्रा की चीज़ों का पर्याप्त भण्डार है, इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही संपन्न लोगों से निवेदन करता हूं कि आप आगे आकर आसपास रहने वाले गरीबों की सहायता करें।
गृहमंत्री अमित शाह

पाचवां ट्वीट :

अमित शाह ने अपने पांचवें ट्वीट में लिखा- इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसबल व सभी सुरक्षाकर्मियों का योगदान दिल को छू लेने वाला है। इस विषम परिस्थिति में आपका यह साहस और समझदारी हर भारतवासी को प्रेरित करती है, सभी लोग दिशा-निर्देशों का पालन कर इनका सहयोग करें।

छठवां ट्वीट :

इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने अपने आखिरी छठवें ट्वीट में कहा, ''भाजपा कार्यकर्ता श्री नरेंद्र मोदी जी और श्री जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में जिस प्रकार गरीबों व जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, वो सच में प्रशंसनीय व गौरवान्वित करने वाला है, मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि वो अपने स्वास्थ्य का भी अच्छे से ध्यान रख रहे होंगे।''

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए जनता से 7 बातों की अपील भी की हैं, इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें PM मोदी का संबोधन!

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com