हरियाणा के स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2022 तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा

देश में बढ़ते तापमान से हर कोई परेशान है। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बढ़ते तापमान को देखते हुए सरकारी तथा निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की है।
Summer Vacation in Haryana Schools
Summer Vacation in Haryana SchoolsSocial Media

हरियाणा, भारत। देश में बढ़ते तापमान से हर कोई परेशान है। राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है। इसी बीच स्कूल के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर आई है। हरियाणा शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है।

हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान:

बता दें कि, हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बढ़ते तापमान को देखते हुए सरकारी तथा निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की है। ऐसे में अब सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2022 तक गर्मी की छूट्टी होगी। यह आदेश शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है।

10वीं और 12वीं के छात्रों को टैबलेट देने की घोषणा:

वहीं, सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने के लिए पहले ही 10वीं और 12वीं के छात्रों को टैबलेट देने की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि, 10वीं-12वीं के सभी विद्यार्थियों को इन छुट्टियों से पहले टैबलेट बांट दिए जाए।

आपको बता दें कि, विद्यार्थियों को टैबलेट देने का काम पहले ही शुरू हो गया है, जिसमें विद्यार्थियों को उसमें लगने वाला सिम कार्ड भी एक्टिवेट कराके दिया जा रहा है। जिसमें रोजाना 2 जीबी डाटा भी फ्री दिया जा रहा है, जिससे विद्यार्थी घर बैठे पढ़ाई कर सकें। वहीं जिन छात्रों को अभी तक टैबलेट नहीं मिला है, उन्हें गर्मी की छुट्टियों से पहले देने का आदेश दिया गया है।

जुलाई में खुलेंगे स्कूल:

हरियाणा में 1 जून से 30 जून 2022 तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। 1 महीने की समर वेकेशन के बाद अगले महीने जुलाई में स्कूल खोले जाएंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने आज यानी 26 मई 2022 को अपनी वेबसाइट पर इस मामले से जुड़ी जरूरी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co