पत्रकार हितों की रक्षा पर केंद्र सरकार और न्यूज़ एसोसिएशन से जवाब तलब

भारत में चल रहे संपूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय द्वारा पत्रकारों के हितों की रक्षा पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी...
पत्रकार हितों की रक्षा पर केंद्र सरकार को मिला नोटिस
पत्रकार हितों की रक्षा पर केंद्र सरकार को मिला नोटिसSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में चल रहे संपूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय द्वारा पत्रकारों को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने, उनके भत्ते में कटौती करने या उनको नौकरी से निकालने की घटनाओं को देखते हुए इन सभी मामलों के खिलाफ याचिका पर केंद्र सरकार एवं अन्य को सोमवार को नोटिस जारी किया है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस के बाद 2 सप्ताह में जवाब देने के लिए भी कहा गया है।

केंद्र सरकार को सोमवार को नोटिस जारी

उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बहाने पत्रकारों को जबरन छुट्टी पर भेजने, वेतन भत्तों में कटौती और नौकरी से निकाले जाने की कथित घटनाओं के खिलाफ याचिका पर केंद्र सरकार एवं अन्य को सोमवार को नोटिस जारी किये।

न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति बी आर गवई की खंडपीठ ने नेशनल एलायंस ऑफ जर्नलिस्ट्स, दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स तथा बृहन् मुंबई यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की याचिका की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, इंडियन न्यूजपेपर्स एसोसिएशन और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है।

सुनवाई की शुरुआत में याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कोलिन गोंजाल्विस ने अपनी दलीलें रखीं, जिस पर न्यायमूर्ति कौल ने कहा कि इस मामले में नोटिस जारी किया जा सकता है। लेकिन सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायालय से नोटिस जारी न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ''मुझे याचिका की प्रति दी जाये। हम अपना जवाब देेंगे।"

दो सप्ताह के भीतर जवाब देना होगा

न्यायालय ने कहा, ''हर तरह की यूनियन लोगों को नौकरी से हटाये जाने, बगैर वेतन छुट्टी पर भेजने, वेतन में कटौती जैसे मुद्दे उठा रही है। व्यापार लगभग बंद है। इस मामले में पर सुनवाई जरूरी है। इसलिए नोटिस जारी किया जाता है, जिस पर दो सप्ताह के भीतर जवाब देना होगा।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com