कोविड देखभाल प्रबंधन में निजी अस्पतालों को सर्वोत्तम संभव सहायता का आश्वासन

जालंधर जिला प्रशासन ने आज सभी अधिकारियों और अन्य हितधारकों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करके कोविड देखभाल प्रबंधन में सभी 55 निजी अस्पतालों को सर्वोत्तम संभव सहायता का आश्वासन दिया।
कोविड देखभाल प्रबंधन में निजी अस्पतालों को सर्वोत्तम संभव सहायता का आश्वासन
कोविड देखभाल प्रबंधन में निजी अस्पतालों को सर्वोत्तम संभव सहायता का आश्वासनSocial Media

राज एक्सप्रेस। जालंधर जिला प्रशासन ने आज सभी अधिकारियों और अन्य हितधारकों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करके कोविड देखभाल प्रबंधन में सभी 55 निजी अस्पतालों को सर्वोत्तम संभव सहायता का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलाई गई एक आभासी समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विशेश सारंगल ने कहा कि राज्य के लगभग 25 प्रतिशत निजी कोविड देखभाल संस्थान जालंधर जिले के हैं और प्रशासन दिन-प्रतिदिन के कार्यों के लिए उन्हें भरपूर समर्थन दे रहा है।

उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों ने कोविड-लेवल-श्रेणी के हिसाब से मरीजों के लिए 1200 बिस्तरों की व्यवस्था की है, जिससे उन्होंने कोविड -19 मरीजों को सुविधाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान करने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया। एडीसी ने कहा कि प्रशासन ने पहले ही इन संस्थानों को मुफ्त में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और अन्य सहायता प्रदान करके मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उन्होंने उल्लेख किया कि इन संस्थानों, और स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के बीच सुचारू समन्वय सुनिश्चित करने के लिए विशेष नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

श्री सारंगल ने इसी तरह की तर्ज पर दूसरी लहर का मुकाबला करने की आशा व्यक्त करने के अलावा कोरोना वायरस की पहली लहर से निपटने में निजी कोविड देखभाल संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co