दो राज्यों में पुलिस-मेडिकल टीम के साथ फिर हुई अमानवीयता
दो राज्यों में पुलिस-मेडिकल टीम के साथ फिर हुई अमानवीयताSyed Dabeer Hussain - RE

दो राज्यों में पुलिस-मेडिकल टीम के साथ फिर हुई अमानवीयता

यूपी के मुरादाबाद और बिहार के औरंगजेब के एक गांव में फिर डॉक्टर टीम और पुलिसकर्मियों पर हमले की खबर सामने आई है। जानें हमले का पूरा मामला...

राज एक्सप्रेस। देश में महामारी फैला रहे कोरोनावायरस के खतरे से जनता को बचाने के लिए उनके हित में ही डॉक्टर और पुलिस के अलावा सरकार ने भी लोगों की सुरक्षा के लिए कई इंतजाम कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी डॉक्टर और पुलिस पर हमले जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

दरअसल, आज बुधवार को फिर से डाक्टर और पुलिस दोनों पर हमला किया गया और यह घटना एक नहीं बल्कि 2 राज्यों के जिले में हुई है। एक हमले की खबर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और दूसरी खबर बिहार के औरंगाबाद जिले की है।

मुरादाबाद हमले का पूरा मामला :

बताया जा रहा है कि, पीतलनगरी मुरादाबाद में कोरोना के संक्रमण में आकर दो लोगों की मौत के बाद डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम इनसे जुड़े लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए हाजी नेब वाली मस्जिद के पास गई थी। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस वालों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, उसके अलावा स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस और एसएचओ की गाड़ी पर भी तोड़फोड़ भी की। इस हमले में डॉक्टर समेत 5 लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुरादाबाद के एसएसपी पाठक ने कहा कि, इस हमले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यहां धारा-144, महामारी कानून और आपदा प्रबंधन कानून का उल्लंघन हुआ है।

NSA के तहत होगी करवाई :

हालांकि, इस मामले को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए इन दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने का आदेश देने के साथ ही नुकसान हुई सम्पत्ति की भरपाई भी आरोपियों से कराने का आदेश दिया है।

बिहार में हुए हमले का पूरा मामला :

वहीं, बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना के अकौनी गांव में दिल्ली से किसी व्यक्ति के आने की जानकारी मिली, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम जब यहाँ पहुँची तो कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे डॉक्टर, ड्राइवर एवं एक अन्य कर्मी को चोट लग गई, साथ ही ग्रामीणों ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है। इतना ही नहीं जब इस घटना की सूचना मिलने पर जब एसडीपीओ और एसडीएम पहुंचे, तो ग्रामीणों ने इनपर भी हमला बोल दिया, जिसमें एसडीपीओ समेत पुलिस कर्मी भी घायल हो गए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com