अयोध्या: 500 वर्षों का इंतजार खत्म-PM मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला

अयोध्या में भूमि पूजन की विधि संपन्न हो चुकी है, प्रधानमंत्री मोदी ने शुभ मुहूर्त के वक्त रजत शिलाओं से भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी। यहाँ देखें आज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के पूरे अपडेट्स..
PM मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला
PM मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिलाTwitter

अयोध्या में रचा इतिहास :

भूमि पूजन की सभी प्रक्रिया करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शुभ मुहूर्त पर रजत शिलाओं से भव्य राम मंदिर की आधारशिला रख दी है। भूमि पूजन की विधि भी संपन्न हो चुकी है। करीब 500 वर्षों का लंबा इतजार आखिरकार पूरा हो चुका है एवं अयोध्या में आज इतिहास रच गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन में बैठे हैं, मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की सभी विधियां शुरू हो गई हैं।

बता दें कि, राम मंदिर भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12.44.08 मिनट पर है, हालांकि अभी बाकी सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं। राम जन्मभूमि परिसर में भूमिपूजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है

राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू :

आस्था और उत्साह में सराबोर राम भक्तों का सदियों पुराना सपना आज साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर भूमि पूजन स्थल पर पहुंचते ही भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया। इस दौरान PM मोदी के साथ योगी, मोहन भागवत, आनंदी बेन पटेल मौजूद हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन के बाद साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और परिसर में पारिजात का पौधा लगाया।

रामजन्मभूमि पर मोदी :

हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामजन्मभूमि पर भी पहुंच गए हैं, यहाँ उन्होंने रामलला के दर्शन किए, उनकी पूजा की।

हनुमानगढ़ी मंदिर में PM मोदी :

अयोध्या पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे और हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद है। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पगड़ी पहनाई गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं, अब वे हेलिपेड से पीएम मोदी सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे, वहां पर पूजा करने के बाद भूमि पूजन स्थल के लिए रवाना होंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक (RSS) प्रमुख मोहन भागवत भी भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल पर योग गुरु स्वामी रामदेव भी मौजूद हैं और इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की।

इस दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि, अयोध्या में वैदिक शिक्षा के लिए भव्य गुरुकुल बनाएंगे।

अयोध्या : करीब 500 वर्ष के बाद राम मंदिर का संकल्प पूरा होने जा रहा है, जिसके चलते सिर्फ राम की नगरी अयोध्या ही नहीं बल्कि, देशभर में ख़ुशी की लहर है। सदियों के लंबे इंतजार के बाद आज (5 अगस्त) राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए नींव की पहली ईंट रखे जाने के बाद मंदिर का काम शुरू हो जाएगा।

CM योगी समेत कई अन्य मेहमान पहुंचे अयोध्या :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं, कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे जाएंगे। फ़िलहाल अयोध्या में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उमा भारती, साधवी ऋतंभरा, स्वामी रामदेव समेत कई अन्य मेहमान भी अयोध्या में भूमि पूजन स्थल पर पहुंच चुके हैं।

भूमिपूजन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि :

भूमिपूजन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत हैं।

भूमिपूजन के लिए अनुष्ठान आरंभ :

हालाकिं, आज सुबह 8 पुजारी अयोध्या पहुंच चुके हैं और उन्होंने गौरी-गणेश की पूजा कर भूमिपूजन के लिए अनुष्ठान आरंभ कर दिया है।

पीएम मोदी पहुंचे लखनऊ :

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं और अब वे यहां से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। राम की नगरी अयोध्या के भव्य समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com