हाथी पर योग कर रहे बाबा रामदेव का बिगड़ा बैलेंस-गिरे धड़ाम, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश, भारत। देश में कोरोना महामारी के संकटकाल के दौरान कई अनहोनी खबरें व घटना के बारे मेें आपने सुनी व देखी होगी, इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव के साथ हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
हाथी पर योग करते समय गिरे बाबा रामदेव :
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मथुरा के गोकुल रमणरेती स्थित कार्ष्णि गुरुशरणानंद के आश्रम में योग गुरु बाबा रामदेव हाथी पर बैठकर योग अभ्यास कर रहे थे, लेकिन हाथी पर बैठकर प्राणायाम करना उन्हें भारी पड़ गया। इस दौरान हाथी ने उनका पूरा मिजाज बिगड़ दिया और फिर क्या था हाथी के हिलने से अचानक योग गुरु बाबा रामदेव के शरीर का बैलेंस बिगड़ा और और वे धड़ाम से फिसलकर नीचे जा गिरे। घटना के बाद वह फौरन फुर्ती से खड़े हो गए और आसानी से चलते हुए कैमरे की जद से बाहर निकल गए।
हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना के बाद उन्हें कोई चोट नहीं आई है, लेकिन वहां उपस्थित लोगों की कुछ क्षणों के लिए सांसें थम गईं। योग गुरु बाबा रामदेव के साथ हुई घटना के बाद सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यहां देखें वीडियो-
आपको बता दें कि, बाबा रामदेव योग क्रियाओं को आए दिन कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही करना चाहा था, लेकिन उन्हें प्राणायाम का ये अभ्यास भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार, योग गुरु बाबा रामदेव गुरु शरणानंद के आश्रम रमणरेती में रामदेव संतों को योग अभ्यास सिखा रहे थे और इस दौरान वे भ्रामरी प्राणायम कर रहे थे। हालांकि, उनके साथ ये घटना आज नहीं बल्कि बीते सोमवार को हुई है। बता दें, इससे पहले रामदेव एक चुनावी मंच से भी गिर चुके हैं। कुछ महीने पहले साइकिल से गिरने का भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।