खुल गए बद्रीनाथ धाम के कपाट
खुल गए बद्रीनाथ धाम के कपाटSocial Media

खुल गए बद्रीनाथ धाम के कपाट, एक दिन में इतने श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट आज रविवार को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर खोल दिये गए। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

राज एक्सप्रेस। विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट आज रविवार को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर खोल दिये गए। बद्रीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान और मंत्रोच्चार और सेना बैंड की धुनों के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले (Badrinath Dham Opened) गए। बद्रीनाथ मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कपाट खोलने से पहले भगवान के खजाने की पूजा-अर्चना की गई। पहले दिन भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए और पुण्य दर्शन किए।

बता दें कि, अलकनंदा नदी के किनारे चमोली जिले में गढ़वाल पहाड़ी ट्रैक में स्थित बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही चारधाम की यात्रा विधिवत शुरू हो गई है। 3 मई को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम और 6 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोले गए हैं। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी मौजूद रहे थे।

पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कही यह बात:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "जय श्री बदरीनाथ प्रभु।" आज विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट पूरे वैदिक विधि-विधान से खोलें जाएंगे। हमारी सरकार देश-विदेश से पधारने वाले समस्त श्रद्धालुओं की सुरक्षित एवं सुगम चारधाम यात्रा हेतु प्रतिबद्ध है।"

आपको बता दें कि, पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण यह यात्रा बंद रही। इसके चलते इस साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे ।मंदिर को फूलों से सजाया गया है।

कोरोना वायरस के कारण बाधित रही चारधाम यात्रा में रिकार्ड श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, गंगोत्री और यमुनोत्री में शुरुआती तीन दिनों में 37 हजार से ज्यादा यात्री पहुंचे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co