राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की PM हसीना का औपचारिक स्वागत, भारत को बताया एक अच्छा साथी

दिल्‍ली में राष्ट्रपति भवन में PM नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगवानी की। इस मौके पर PM शेख हसीना ने कहा- भारत हमारा मित्र है। भारत आना हमेशा ही मेरे लिए सुखद रहता है...
राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की PM हसीना का औपचारिक स्वागत
राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की PM हसीना का औपचारिक स्वागतPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में है, वे यहां 4 दिवसीय यात्रा पर है। आज 6 सितंबर को प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में राष्ट्रपति भवन पहुंची, इस दौरान प्रोटोकॉल के मुताबिक, उन्‍हें राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एवं औपचारिक स्वागत किया गया।

भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है :

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी अगवानी की। तो वहीं, राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है। मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं। हमारा देश जब आज़ाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया, उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं।

हमारी प्राथमिकता लोगों के मुद्दों, गरीबी उन्मूलन और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है। इन मुद्दों के साथ, मुझे लगता है कि हम दोनों देश एक साथ काम करते हैं ताकि न केवल भारत और बांग्लादेश में बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सके। यही हमारा लक्ष्य है।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

राजघाट पर महात्‍मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की :

इसके अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली के राजघाट भी पहुंची, यहां पर उन्‍होंने देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी (महात्मा गांधी) को पुष्पांजलि अर्पित की।

भारत-बांग्लादेश के बीच हो सकते हैं यह 7 समझौते :

बता दें कि, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने से पहले इंटरव्यू भी हुआ था। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कल भारत दौरे पर आईं है, 8 सितंबर तक वे भारत यात्रा पर रहेंगी। आज मंगलवार को PM शेख हसीना की रिस्पेशन सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में हुई। मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के दौरान भारत-बांग्लादेश के बीच रक्षा, व्यापार, रेलवे, वाटर मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी से जुड़े 7 समझौते हो सकते हैं।

राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की PM हसीना का औपचारिक स्वागत
भारत आने से पहले बांग्लादेशी PM शेख हसीना का इंटरव्यू- दिया यह बड़ा बयान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com