दिल्ली पुलिस बंद पड़े रास्तों को कर रही बहाल- गाजीपुर बॉर्डर से हटाए बैरिकेडिंग
दिल्ली पुलिस बंद पड़े रास्तों को कर रही बहाल- गाजीपुर बॉर्डर से हटाए बैरिकेडिंगSocial Media

दिल्ली पुलिस बंद पड़े रास्तों को कर रही बहाल- गाजीपुर बॉर्डर से हटाए बैरिकेडिंग

दिल्ली की सीमा के नज़दीक गाज़ीपुर बॉर्डर से किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया, सरकार की तरफ़ से आदेश है इसलिए बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं...

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाई

  • टीकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर का रास्ता खुला

  • पुलिस अधिकारी ने बताया- बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं

दिल्ली, भारत। केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के विरोध में नवंबर 2020 से ही दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन अभी तक चल रहा है, जिसके चलते कई बॉर्डर बंद थीं, जिसे अब धीरे-धीरे करके बंद पड़े रास्तों को दिल्ली पुलिस बहाल कर रही है। अब आज ही दिल्ली की सीमा के नज़दीक गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाई गई हैं।

बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे :

दरअसल, कल गुरुवार को टीकरी बॉर्डर का एक रास्ता खोले जाने के बाद अब आज शुक्रवार को दिल्ली पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है, इस दौरान पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ (एनएच-9) को खोल दिया गया है।'' साथ ही शुक्रवार सुबह मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "सरकार की तरफ़ से आदेश है इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं। उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।''

बताया जा रहा है कि, सुबह करीब 9.30 बजे दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसके बाद क्रेन की मदद से सीमेंटेड बैरियर और पत्थरों को हटाने का काम शुरू किया गया। दिल्ली-मेरठ वाली लेन से पुलिसकर्मियों के लिए बनाई गई टीन शेड को भी हटाया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

राकेश टिकैत बोले- हम आगे की योजना बनाकर बताएंगे :

तो वहीं, गाजीपुर बॉर्डर से BKU के नेता राकेश टिकैत ने बयान देते हुए कहा- प्रधानमंत्री ने कहा था कि, किसान अपनी फसल कहीं पर भी बेच सकता है। रास्ते खुलेंगे तो हम भी अपनी फसल बेचने पार्लियामेंट में जाएंगे। पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे। हमने रास्ते नहीं रोक रखे हैं। हम आगे की योजना बनाकर बताएंगे।

बता दें कि, इससे पहले गुरुवार देर शाम को टीकरी बॉर्डर से भी एक हिस्से से बैरिकेडिंग हटा दी गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com