राजनीतिक जगत में संक्रमण की लहर-अब बंगाल के BJP अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले दो दिनों से घोष की तबियत खराब थी, जिसके बाद उनकी कोविड-19 की जांच हुई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
राजनीतिक जगत में संक्रमण की लहर-अब बंगाल के BJP अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव
राजनीतिक जगत में संक्रमण की लहर-अब बंगाल के BJP अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिवPriyanka Sahu -RE

पश्चिम बंगाल: देश में महामारी कोरोना संक्रमितों के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं, तो वहीं, राजनीतिक जगत में संक्रमण की लहर तेज होती जा रही है, एक-एक कर विभिन्न राज्‍यों के नेताओं को कोरोना जकड़ रहा है। अब हाल में पश्चिम बंगाल से खबर सामने आ रही है कि, बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

दिलीप घोष अस्पताल में भर्ती :

जानकारी के अनुसार, बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष व मेदिनीपुर से सांसद दिलीप घोष पिछले दो दिनों से तबियत खराब थी, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बुखार और लक्षण को देखते हुए उनकी कोविड-19 की जांच हुई, जिसकी आज शुक्रवार को COVID-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ''दिलीप घोष को 102 डिग्री बुखार है,फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उनका ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।''

दिलीप घोष ने कहा था कोरोना खत्म हो गया :

बता दें कि, बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष व मेदिनीपुर से सांसद दिलीप घोष कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अपने बयानों से कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं। पिछले महीने उन्‍होंने पश्चिम बंगाल में एक जन रैली में कहा था कि, ''कोरोना के बहाने ममता बनर्जी हमारा रास्ता रोक रही हैं, कोरोना खत्म हो गया! दीदीमोनी (ममता बनर्जी) लॉकडाउन लगा रही हैं, ताकि बीजेपी राज्य में रैली और बैठकें आयोजित नहीं कर सके, हमें कोई रोक नहीं सकता है।'' तो वहीं, इससे पहले उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि, ''गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस सहित हर तरह के वायरस से लड़ने की शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।''

अगर पश्चिम बंगाल में कोरोना के हालात की बात करें तो, यहां शुक्रवार को कोरोना के 3,771 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा अब 3,13,188 हो गया है, जिसमें 32,500 सक्रिय मामले शामिल हैं एवं राज्य में अब तक 5,900 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com