'अग्निपथ' योजना के विरोध में आज भारत बंद
'अग्निपथ' योजना के विरोध में आज भारत बंदSocial Media

'अग्निपथ' योजना के विरोध में आज भारत बंद, बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों ने बढ़ाई सुरक्षा

Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों के बीच आज भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया गया है। जिसके देखते हुए राज्य सरकारों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

राज एक्सप्रेस। अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों के बीच आज भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया गया है। जिसमें इसमें कई संगठन शामिल हैं, पिछले कई दिनों से प्रदर्शन के नाम पर हिंसक घटनाएं हो रही हैं। इसमें सरकारी संपत्ति से तोड़फोड़, आगजनी आदि शामिल है। भारत बंद की सूचना के मिलने के बाद सरकार भी सतर्क हो गई है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट बंद:

सेना में नई भर्ती 'अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ आज सोशल मीडिया पर 'भारत बंद' के आह्वान को लेकर कई राज्य अलर्ट पर है। ऐसे में बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में आज कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर पटना के डाक बंगला चौराहा पर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। वहीं, बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात:

पश्चिम बंगाल में अग्निपथ योजना के खिलाफ 'भारत बंद' के आह्वान के चलते हावड़ा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। DCP नॉर्थ अनुपम सिंह ने इस बारे में कहा, "जगह-जगह पुलिस तैनात है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैनात हैं। युवाओं से आग्रह है कि, किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दें।"

अलर्ट मोड पर नोएडा पुलिस:

अग्निपथ स्कीम के विरोध में भारत बंद को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है और जगह-जगह पुलिस को किया तैनात कर दिया गया है। वेरिगेटिंग कर बॉर्डर एरिया पर पुलिस मुस्तैद है। इधर, जनपद में पहले से है धारा 144 लागू है। पुलिस पहले ही दे चुकी है चेतावनी।

अलर्ट मोड पर नोएडा पुलिस और दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लगा लंबा जाम:

अग्निपथ स्कीम के विरोध में भारत बंद को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है और जगह-जगह पुलिस को किया तैनात कर दिया गया है। वेरिगेटिंग कर बॉर्डर एरिया पर पुलिस मुस्तैद है। इधर, जनपद में पहले से है धारा 144 लागू है। पुलिस पहले ही दे चुकी है चेतावनी। वहीं, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर कड़ाई से चेकिंग के चलते लंबा जाम लग गया है।

नोएडा के ADCP रणविजय सिंह ने कहा कि, "भारत बंद के काफी इनपुट हमारे पास है, उसके हिसाब से हमने अपनी सभी व्यवस्थाएं कर रखीं हैं। हम सभी बॉर्डर पर तैनात है। हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रदर्शनकारी जो दिल्ली में क़ानून व्यवस्था को प्रभावित करता है, वह इस सीमा से अंदर न आ पाए।"

झारखंड में हाई अलर्ट:

अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ आज देशभर में कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इस संदर्भ में राज्य में स्कूलों को बंद रखा गया है। रांची में उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया, "हमारे स्कूल में आज परीक्षाएं थीं, लेकिन हमें राज्य के शिक्षा विभाग से स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन परिक्षाओं का आयोजन अब हम किसी और दिन करेंगे।"

हरियाणा में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम:

वहीं, हरियाण में भी सेना की अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। हरियाणा के फरीदाबाद की सीमा दिल्ली से लगती है। यहां पुलिस प्रशासन अलर्ट है। फरीदाबाद पुलिस ने कानून व्यवस्था की दृष्टि से सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंध:

वहीं, 'भारत बंद' आह्वान को मद्देनजर रखते हुए हमने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंध किया है। इस बारे में बात करते हुए अमृतसर के SHO अमोलकदीप ने कहा कि, "भारत बंद' आह्वान को मद्देनजर रखते हुए हमने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंध किया है। RPF, GRP और रेलवे इंटेलिजेंस के साथ समन्वय बनाकर हमने प्लान बनाया है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ ना कर पाए और किसी भी प्रकार की समस्या ना आए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com