दिल्ली में बड़ा हादसा
दिल्ली में बड़ा हादसाSyed Dabeer Hussain - RE

दिल्ली में बड़ा हादसा: एमपी के पूर्व MLA की BMW कार ने वाहनों में मारी टक्कर, 5 लोग हुए घायल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थि​त गीता कॉलोनी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, कार को सागर मध्यप्रदेश के एक निर्दलीय विधायक ड्राइव कर रहे थे।

दिल्ली, भारत। देश के किसी न किसी राज्य से हादसे की खबर आती ही रहती है। ताजा मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से सामने आया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थि​त गीता कॉलोनी क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रात करीब साढ़े 10 बजे गीता कॉलोनी से शांति वन की तरफ से आ रही सफेद बीएमडब्ल्यू (BMW) ने 4 कार और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में कई लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, सफेद बीएमडब्ल्यू कार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व निर्दलीय विधायक सुनील जैन (Ex MLA Sunil Jain) की थी, जिससे 3 गाड़ियों की टक्कर हुई, जिसमें कुछ लोगों के हताहत होने की जानकारी भी सामने आई है। फिलहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश से निर्दलीय विधायक सुनील जैन की तेज रफ्तार BMW कार ने सबसे पहले एक सेल्टॉस को टक्कर मारी थी। टक्कर इतनी भीषण थी, वह आगे चल रही वैगनआर कार से टकरा गई। इसमें वैगनआर (WagonR) का चालक और बाइक व स्कूटी सवार को भी हल्की चोटें आई हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद सभी को छुटटी दे दी गई।

पुलिस के अनुसार, हादसे के समय बीएमडब्ल्यू में दो लोग सवार थे। कार में शराब की बोतलें और खाली गिलास मिले हैं।

इस धारा के तहत दर्ज किया गया है मामला:

इस मामले में आईपीसी की धारा 279/337 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है, हादसे के वक्त बीएमडब्ल्यू में दो लोग मौजूद थे और यहां कार से शराब की बोतलें और खाली गिलास भी मिले हैं। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, क्या सुनील जैन भी हादसे के वक्त नशे थे या नहीं?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co