बिहार: बेगूसराय के एक घर में दिवाली की रात हुई एक साथ 3 की मौत

बेगूसराय/बिहार: जहां दिवाली की रात सब पटाखे जला रहे थे, वहीं कुछ अपराधी बेगूसराय के एक घर में एक ही परिवार के तीन मासूमों की जान ले रहे थे, जानिए क्या है पूरा मामला।
Begusarai Murder Mystery
Begusarai Murder MysterySocial Media

हाइलाइट्स :

  • दिवाली की रात हुई एक साथ 3 की मौत

  • एक ही घर के थे तीनों लोग

  • बेटों को भी बनाया गया था निशाना

  • परिजनों को है भाई पर शक

  • पुलिस ने शुरू की छानबीन

राज एक्सप्रेस। जहां एक तरफ सब धूमधाम से दिवाली का त्यौहार मना रहे थे, वहीं बिहार के बेगूसराय के एक घर में मातम पसरा (Begusarai Murder Mystery) हुआ था, इस मातम के माहौल का कारण एक ही घर में एक साथ तीन मौतों का होना है। इस घटना से पुरे गाँव में सनसनी फैल गई है, पूरे गाँव में इसी घटना की चर्चा है।

क्या है मामला :

जहाँ बिहार में सबने दिवाली का त्यौहार मनाया वहीं पटाख़ों के इस शोर के बीच बेगूसराय के एक घर में कुछ लोग तीन मासूम जानें लेकर फरार हो गए। दरसअल, दिवाली की रात (27 अक्टूबर) को बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र के मचहा गांव में एक घटना घटित हुई, जिसमें कुछ अपराधी आये और एक ही परिवार के 3 सदस्यों को गोलियों से भून दिया, मारे गए लोगों की पहचान कुणाल सिंह, कंचन देवी एवं उनकी पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है।

बेटों ने बताया :

मृतक कुणाल सिंह के एक बेटे ने बताया कि, वह दोनों भाई शिवम और शुभम अपने पिता कुणाल सिंह, माता कंचन देवी और बहन सोनम कुमारी के साथ रहते हैं, जब कुछ लोग घर आये तब दोनों भाई घर के बहार पटाखें जलने में व्यस्त थे, परिवार के बाकी सदस्य घर में ही थे इसलिए अपराधियों ने उन्हें मार दिया, जब दोनों भाई घर के अंदर आये तब अपराधियों ने उन पर भी गोली चलाई परन्तु गोलियां खत्म होने के कारण बंदूक मिसफायर हो गए और दोनों भाई बच गए।

परिजनों का कहना :

परिजनों का कहना है कि, मृतक कुणाल जमीनी विवाद तथा पूर्व में हुए हत्या के मामले का गवाह था, जिसके चलते हो सकता है कि, मृतक कुणाल सिंह के अपने ही भाई ने उन्हें और उनके परिवार के लोगों की जान लेकर इस घटना को अंजाम दिया हो।

पुलिस कर रही है छानबीन :

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस इन अपराधियों की तलाश में जुट गई है, दूसरी तरफ तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com