Bihar Board 12th Result 2022 : 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित

बिहार बोर्ड ने पिछली साल की तरह ही इस साल भी देश में सबसे पहले फरवरी में ही इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा का आयोजन कराकर रिकार्ड बना लिया था। वहीं, अब 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं।
Bihar Board 12th Result 2022
Bihar Board 12th Result 2022Syed Dabeer Hussain - RE

Bihar Board 12th Result 2021: इस साल की शुरुआत में भी कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़े थे। जिसके चलते पिछले साल से ही कोरोना के चलते बंद हुए स्कूल बीच में कुछ दिन खोलने के बाद भी फिर से बंद कर दिए गए थे। लगभग सभी राज्यों में बोर्ड परीक्षा का आयोजन भी ऑनलाइन ही करवाया गया, लेकिन बिहार बोर्ड ने पिछली साल की तरह ही इस साल भी देश में सबसे पहले फरवरी में ही इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा का आयोजन कराकर रिकार्ड बना लिया था। वहीं, अब 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं।

12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित :

दरअसल, इस साल भी बिहार बोर्ड की परीक्षा फरवरी में ही आयोजित करा दी गई थी। इस साल बिहार की बोर्ड परीक्षा में 13.5 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, अब उनके इंतज़ार को विराम देते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा इंटरमीडिएट या कहें 12th के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने नतीजे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा कर चेक कर सकते हैं। इन्हें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, अपर मुख्य सचिव संजय कुमार तथा बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किया गया है।

किया गया टॉपर्स वेरिफिकेशन :

बताते चलें, रिजल्‍ट जारी करने से पहले बिहार बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स स्‍ट्रीम के टॉपर्स का वेरीफिकेशन भी किया। उसके बाद ही नतीजे जारी किए। टॉपर्स वेरिफिकेशन के तहत उनकी लिखावट का मिलान किया गया। साथ हीं उनके आईक्यू टेस्‍ट और इंटरव्‍यू लिए गए। रिजल्‍ट देखने के लिए करें ये -

  • स्टेप 1 : बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करें।

  • स्टेप 2 : होमपेज पर राइट तरफ Result लिखा होगा उसपर क्लिक करें ।

  • स्टेप 3 : कुछ नए ऑप्शन खुलने पर इनमें BSEB inter exams 2022 Result का लिंक शो होगा।

  • स्टेप 4 : अब आपको रोल नंबर, जन्म तिथि आदि जानकारी फिल करना होगी।

  • स्टेप 5 : सबसे लास्ट स्टेप में सबमिट करें।

  • स्टेप 6 : रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। आप इसे प्रिंट भी कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com